Govardhan Puja 2025: ये शानदार मैसेज भेज कर कृष्ण भक्तों को दें गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गोवर्धन पूजा हर साल दिवाली के अगले दिन की जाती है। कृष्ण भक्तों के लिए ये दिन बेहद खास होता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इंद्र देव ने क्रोध में आ कर बहुत तेज बारिश की थी, तब भगवान कृष्ण ने ही गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठा कर ब्रजवासियों और पशुओं को बचाया था। बस इतना ही नहीं बल्कि इंद्र देव का अहंकार भी नष्ट किया था। यही वजह है कि लोग उस दिन गोवर्धन पूजा करते हैं, ताकि भगवान कृष्ण के इस उपकार को याद किया जा सके और प्रकृति (पर्वत, पेड़, पशु) का सम्मान किया जा सके। इस खास दिन को आप और भी ज्यादा खास बना सकते हैं। जानते हैं कैसे? अपनों को सुंदर-सुंदर मैसेज भेज कर। आज हम आपके लिए कुछ शानदार मैसेज लेकर आए हैं जो आप कृष्ण भक्तों को भेज सकते हैं।
यह भी पढ़े -करवा चौथ पर दिखना है बहुत ही खूबसूरत, तो इन मेकअप ट्यूटोरियल्स को करें फॉलो और घर पर ही करें अपना मेकअप
हैप्पी गोवर्धन पूजा
मेरे प्रभु कन्हैया जिनका है नाम,
गोकुल जिनका है धाम,
ऐसे प्रभु श्री कृष्ण जी को
हम सब करें प्रणाम।
गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं
प्रेम से कृष्णा का नाम जपो दिल की हर
इच्छा पूरी होगी कृष्णा आराधना में
लीन हो जाओउनकी महिमा,
जीवन खुशहाल कर देगी
गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं
मुरली मनोहर कृष्णा कन्हैया
जमुना के तट पर विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानो मे कुण्डल,
कर पर मुरलिया साजे है
यह भी पढ़े -दिवाली में दिखना चाहती हैं बहुत ही ज्यादा खूबसूरत, तो अपने आउटफिट्स के साथ इन हेयरस्टाइल्स को जरूर करें ट्राई
गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं
श्रीकृष्ण की शक्ति और उनकी भक्ति,
लाए आपके जीवन में खुशियों की बहार,
मुरली मनोहर कान्हा की कृपा से,
आपको हर कदम पर मिले सफलता अपार
गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं
हर खुशी आपके द्वारा आए,
जो आप मांगे उससे अधिक पाएं।
गोवर्धन पूजा में कृष्ण गुण गाएं
और यह त्यौहार खुशी से मनाएं
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   21 Oct 2025 6:35 PM IST