Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर दिखना है बहुत ही खूबसूरत, तो इन मेकअप ट्यूटोरियल्स को करें फॉलो और घर पर ही करें अपना मेकअप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। करवा चौथ पर कौन सुंदर नहीं दिखना चाहता? देखा जाए तो सबके मन में यही ख्वाहिश होती है कि करवा चौथ के दिन पति की नजरें उन पर ही टिकी रहें। इस दिन विवाहित महिलाएं सोलह श्रृंगार कर अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। अब बात श्रृंगार की हो रही है तो सभी को लगता है कि वे बहुत ही अच्छा मेकअप करें। लेकिन पार्लर में जाना और मेकअप करवाना बहुत ही ज्याद हेक्टिक हो जाता है। आज हम आपके लिए कुछ ट्यूटोरियल्स लाए हैं, जिनको फॉलो करके आप घर पर ही अपना शानदार मेकअप कर पाएंगी। साथ ही आपका फेस इतना ज्यादा ग्लोइंग लगेगा कि पति के साथ-साथ आसपास की महिलाएं भी आपके मेकअप की तारीफ करेंगी। तो चलिए ऐसे ट्यूटोरियल्स देखते हैं, जिससे आप खुद का ही शानदार मेकअप कर पाएंगी।
इन ट्यूटोरियल्स को करें फॉलो
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   5 Oct 2025 4:35 PM IST