ब्यूटी टिप्स: सोने के बाद भी डार्क सर्कल्स से नहीं मिल रहा है आराम, तो इन टिप्स का करें इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल के अधिकांश लोग डार्क सर्कल्स से परेशान रहते हैं। कई बार तो नींद पूरी कर लेते हैं तब भी काले घेरों से आराम नहीं मिलता है। रात भर सोने के बाद बी ये काले घेरे कम नहीं हो रहे हैं तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप आराम से अपने डार्क सर्कल्स कम कर सकते हैं।
यह भी पढ़े -केमिकल और प्रदूषण के चलते बालों का हाल हो गया है बुरा? तो इन घरेलू मास्क्स को जरूर करें ट्राई, शाइन आ जाएगी वापस
डार्क सर्कल्स के लिए इन टिप्स का करें उपयोग
ज्यादा नींद लें
डार्क सर्कल्स होने का सबसे बड़ा कारण नींद की कमी हो सकती है। इसलिए डार्क सर्कल्स से बचने के लिए 7 से 8 घंटे की नींद लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
खीरा
खीरा बहुत ही ज्यादा ताजगी प्रदान करता है। अगर आप डार्क सर्कल्स से परेशान हैं तो खीरे को अपनी आंखों पर रखें और अपनी आंखों को प्रोटेक्ट करें। इसमें पानी और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिससे आंखों की पफिनेस कम होती है।
ठंडी सिकाई
सुबह उठते ही आंखों के नीचे सूजन और थकान होती है तो फ्रिज में कुछ देर चम्मच को रखें और ठंडी चम्मच से आंखों की सिकाई करें। यह आंखों की फैली हुई ब्लड वेसल्स को सिकुड़ने में मदद करता है, जिससे काले घेरे और पलकों की सूजन कम होती है।
टी बैग्स
टी बैग्स भी डार्क सर्कल्स के लिए फायदेमंद होते होते हैं। अगर आप अपनी आंखों के काले घेरे कम करना चाहते हैं तो आप टी बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े -आप भी पीते हैं जमकर सॉफ्ट ड्रिंक्स? तो अभी ही हो जाएं सावधान, सेहत के लिए है बहुत ही महंगा सौदा
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   19 Jan 2026 7:22 PM IST













