Beauty: सर्दियों में फटने लगते हैं गाल तो, ट्राई करें ये होममेड फेस पैक, सेंसिटिव स्किन के लिए भी शादार ऑप्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों में बहुत से लोग रूखी-सूखी त्वचा, स्किन पर रेडनेस और गाल फटने की समस्या से जूझते हैं। परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हम न जानें मार्केट से कितने महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं। अगर इन प्रोडक्ट्स ने काम नहीं किया तो और भी ज्यादा दुख होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि फेस ग्लोइंग होने के बजाय पैसे अलग बर्बाद हो गए। अगर आप भी इन दिक्कतों से चिंता में रहते हैं तो अब परेशान होने के दिन गए। आज हम आपके लिए दो कमाल के फेस पैक लेकर आए हैं जिनके इस्तेमाल से त्वचा का सूखापन भी चला जाएगा और आपको ज्यादा कुछ खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इन फेस पैक में जिन भी चीजों का प्रयोग किया जाएगा वो अधिकतर लोगों के किचन में होती ही हैं। तो चलिए जानते हैं सर्दियों में आप अपने फेस को प्यारा-प्यारा कैसे रख सकते हैं?
यह भी पढ़े -करवा चौथ पर दिखना है बहुत ही खूबसूरत, तो इन मेकअप ट्यूटोरियल्स को करें फॉलो और घर पर ही करें अपना मेकअप
शहद और एलोवेरा का करें इस्तेमाल
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल में शहद को मिलाएं। अच्छे से मिक्स होने के बाद पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा कर छोड़ दें। इसके बाद पानी से मुंह धो लें।
यह भी पढ़े -करवाचौथ में अगर नहीं है पार्लर जाने का समय, तो इन स्किन केयर स्टेप्स को जरूर करें ट्राई, चेहरे में आ जाएगी चमक
हल्दी और दूध का करें इस्तेमाल
अगर आपका फेस सेंसिटिव है तो कच्चे थोड़े से कच्चे दूध में एक चुटकी हल्दी मिक्स करें। इसके बाद कॉटन की मदद से पूरे चेहरे पर अच्छे से अप्लाई कर लें। 20 से 25 मिनट बाद चेहरा धो लें। याद रहे कि आप जरूरत से ज्यादा हल्दी का इस्तेमाल ना कर लें। अगर ऐसा किया तो फेस पीला हो जाएगा।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   28 Oct 2025 12:07 PM IST













