Chhath 2025: अब पार्लर को कहिए Bye, छठ पर ये फेस पैक लाएंगे चेहरे पर निखार, हर स्किन टाइप वालों के लिए सीक्रेट Tip

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छठ पूजा भारत के पवित्र त्योहारों में से एक है। छठी पूजन की विधि में 4 मुख्य दिन नहाय-खाय, खरना, डूबते सूरज को अर्घ्य और उगते सूरज को अर्घ्य देना शामिल है। अच्छा कोई भी खास मौका क्यों ना हो महिलाओं को परफेक्ट दिखना बेहद पसंद है। इसके लिए उन्हें कई बार ब्यूटी पार्लर में लंबा समय बिताना पड़ जाता है। लेकिन आज हम आपके फेस को तरोताजा करने के लिए कुछ शानदार टिप्स लेकर आए हैं जिसके लिए पार्लर जाने की कोई जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इसी के साथ घर पर मौजूद सामग्री से आप भी एकदम हाइड्रेटेड और चमकती हुई त्वचा पा सकेंगे। तो चलिए जानते हैं कुछ होममेड फेस पैक बनाने के तरीके।
यह भी पढ़े -करवा चौथ पर दिखना है बहुत ही खूबसूरत, तो इन मेकअप ट्यूटोरियल्स को करें फॉलो और घर पर ही करें अपना मेकअप
हल्दी और दही का पैक (हर स्किन टाइप के लिए)
कैसे बनाएं:
1 चम्मच दही
एक चुटकी हल्दी
इन दोनों को अच्छे मिक्स कर लें और फिर 10–15 मिनट चेहरे पर लगाओ, फिर धो लो।
शहद-नींबू का पैक (ऑयली स्किन के लिए)
कैसे बनाएं:
1 चम्मच शहद
आधा चम्मच नींबू का रस
इसे 10 मिनट चेहरे पर लगाओ और फिर पानी से मुंह धो लें।
यह भी पढ़े -करवाचौथ में अगर नहीं है पार्लर जाने का समय, तो इन स्किन केयर स्टेप्स को जरूर करें ट्राई, चेहरे में आ जाएगी चमक
खीरा-ऐलोवेरा पैक (ड्राई या सेंसिटिव स्किन के लिए)
कैसे बनाएं:
2 चम्मच खीरे का रस
1 चम्मच ऐलोवेरा जेल
दोनों को अच्छे से मिक्स करें और 15 मिनट तक फेस पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   23 Oct 2025 2:30 PM IST