Chhath 2025: अपनों को ये मैसेज भेज कर दें छठ की हार्दिक शुभकामनाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल की तरह इस बार भी छठ का त्योहार बेहद उत्साह से मनाया जाएगा। बहुत से लोग कल के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। अगर इस अवसर पर आप अपनों को विश करना चाहते हैं तो क्यों ना उन्हें प्यारे-प्यारे मैसेज भेजें? आज हम आपके लिए कुछ शानदार मैसेज लेकर आए हैं। तो चलिए इन ऑप्शन्स पर एक नजर डालते
यह भी पढ़े -करवा चौथ पर दिखना है बहुत ही खूबसूरत, तो इन मेकअप ट्यूटोरियल्स को करें फॉलो और घर पर ही करें अपना मेकअप
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ पूजा का सुंदर त्योहार
त्योहार है आनंद का,
त्योहार है प्रार्थना का
त्योहार है अपने हिंदुस्तान का
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी इच्छा जल्द सूर्य
देव तक पहुंचे, और
आपका जीवन दिव्य
प्रकाश से रोशन हो जाए।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाए आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ की पूजा जो करता है,
सकुन दिल को मिलता है,
सुबह-सुबह जो जाते घाट पे,
हर्ष-उल्लास देखने को मिलता है,
कितने भक्त है छठी मईया के,
देख के मन खुश हो जाता है।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   24 Oct 2025 6:07 PM IST













