हेयर केयर टिप्स: ठंड के मौसम की एंट्री से पहले ही आने लगे हैं डैंड्रफ, तो इन घरेलू उपायों को जरूर करें ट्राई

ठंड के मौसम की एंट्री से पहले ही आने लगे हैं डैंड्रफ, तो इन घरेलू उपायों को जरूर करें ट्राई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम आ ही गया है। ऐसे में कई लोगों के सर पर डैंड्रफ की भी एंट्री हो गई होगी। क्योंकि कई लोगों के सिर पर सर्दियों के समय बहुत ही ज्यादा डैंड्रफ आ जाते हैं। अगर आप भी डैंड्रफ से परेशान हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप घर पर ही अपने डैंड्रफ को कंट्रोल कर पाएंगे। तो चलिए उन घरेलू उपायों के बारे में जानते हैं।

ऐसे पाएं डैंड्रफ से छुटकारा

नारियल का तेल

नारियल का तेल स्कैल्प को मॉइश्चराइज करने में काम आता है। साथ ही डैंड्रफ को भी कम करता है। हल्का गर्म करके लगाने से स्कैल्प को आराम मिलता है।

दही

अगर आप डैंड्रफ से परेशान हैं, तो आप दही लगाकर आराम पा सकते हैं। दही में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ में मददगार साबित होते हैं।

नींबू का रस

नींबू का रस भी स्कैल्प को बहुत ही ज्यादा साफ करता है। साथ ही डैंड्रफ को कम करता है। नींबू के रस को पानी में मिलाकर लगा सकते हैं।

एलोवेरा

एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जिससे डैंड्रफ कम होता है।

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जिससे डैंड्रफ फट से भाग जाता है। साथ ही आपकी स्कैल्प हेल्दी होती है।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   1 Nov 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story