हर्ष फायरिंग में भाजपा नेता के पेट में लगी थी गोली - जिला अस्पताल में नहीं हो पाया इलाज

BJP leader was shot in the stomach in Harsh firing - treatment could not be found in the district hospital
हर्ष फायरिंग में भाजपा नेता के पेट में लगी थी गोली - जिला अस्पताल में नहीं हो पाया इलाज
हर्ष फायरिंग में भाजपा नेता के पेट में लगी थी गोली - जिला अस्पताल में नहीं हो पाया इलाज

डिजिटल डेस्क छतरपुर । जिला अस्पताल में बीती रात भाजयुमो नेता बृजेंद्र प्रताप सिंह बाबीराजा को जब ऑपरेशन थियेटर में गोली निकालने के लिए ले जाया गया तो पता चला कि गोली डिटेक्ट करने वाली सी-आर्म मशीन ही खराब है। और तो और, ओटी की लाइटें तक खराब हैं। इस पर भाजपा नेताओं एवं मौके पर मौजूद कांग्रेस विधायक ने आपत्ति ली तो डॉक्टरों ने दबी जुबान से जवाब दिया कि 7 माह से अस्पताल का बजट नहीं आया है। नई मशीन खरीदने के लिए प्रस्ताव भी दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। यानी जिला अस्पताल में हालात बजाय सुधरने के अत्याधिक खराब होते जा रहे हैं।  इस बीच हर्ष फायर की घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात युवक द्वारा पिस्टल से गोली चलाने का केस दर्ज कर लिया है। 
निजी अस्पताल में हुआ इलाज
गौरतलब है कि भाजयुमो नेता बृजेंद्र प्रताप सिंह बॉबीराजा की बहन का रिश्ता उप्र सरकर के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह के पुत्र के साथ तय हुआ है। बॉबीराजा बीती रात अपनी बहन का तिलक लेकर बड़ामलहरा के आगे साठियां मोड़ के पास स्थित बादशाह सिंह की कोठी पर गए थे। वहां हर्ष फायर के दौरान उन्हें पेट में गोली लग गई थी। गोली लगने के बाद इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर माकूल सुविधाएं न होने से पेट में लगी गोली नहीं निकाली जा सकी। मौके पर मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता उसे लेकर मिशन अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने सी आर्म मशीन से गोली को डिटेक्ट किया और पेट से गोली को निकाल दी। अब भाजयुमो नेता की सेहत में सुधार है। जिला अस्पताल में बाबीराजा को जब ओटी में ले जाया गया, तो तुरंत ही 3 डॉक्टर भी आ गए। डॉक्टरों ने जब भाजपा नेता के पेट में लगी गोली को डिटेक्ट करने के लिए अस्पताल की सी आर्म मशीन से जांच की तो पता चला कि वह महीनों से खराब पड़ी है। मशीन खराब होने से पेट में लगी गोली चिकित्सक नहीं देख पा रहे थे। घंटों मशक्कत के बाद जब जिला अस्पताल के चिकित्सक पेट में लगी गोली को तलाशने में नाकामयाब रहे तो उन्होंने हर बार की तरह मरीज को ग्वालियर रैफर कर दिया। इसके तुरंत बाद मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं ने शहर के मिशन अस्पताल से संपर्क किया, जहां रात में ही गोली निकाल दी गई। 
 

Created On :   1 Oct 2019 8:43 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story