रीवा ननि के आईएएस आयुक्त को भाजपा नेत्रियों ने पहनाई चूड़ी

BJP Mahila Morcha worn bangle to IAS commissioner of Rewa municipal Corporation
रीवा ननि के आईएएस आयुक्त को भाजपा नेत्रियों ने पहनाई चूड़ी
रीवा ननि के आईएएस आयुक्त को भाजपा नेत्रियों ने पहनाई चूड़ी

डिजिटल डेस्क रीवा । नगर निगम के आईएएस आयुक्त सभाजीत यादव को भाजपा नेत्रियों ने चूड़ी पहना दी। निगमायुक्त पर विकास कार्य अवरूद्ध करने और कांग्रेस के इशारे पर द्वेषपूर्ण कार्य कराने का आरोप लगाते हुए भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रैली के रूप में नगर निगम कार्यालय पहुंचीं। इनकी रैली पहुंचने से चंद मिनट पहले आयुक्त वहां से निकलने के लिए अपने वाहन में सवार हो गए, यह देखते ही नगर निगम के आसपास मौजूद भाजपा कार्यकताओं ने गेट बंद कर दिया। रैली के पहुंचने पर भाजपा नेत्रियों ने नगर निगम आयुक्त के चेम्बर में जाकर खरी-खोटी सुनाते हुए उन्हें चूडिय़ां पहनाने के साथ ही साड़ी और बिन्दी भी भेंट की। आयुक्त के चेम्बर में चूडिय़ां फेंकी भी गईं। 
राजनीति से ऊपर उठकर काम करें
आयुक्त को नौ सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपते हुए महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मनीष पाठक ने कहा कि  राजनीति से ऊपर उठकर काम करें।  दस माह से शहर का विकास पूरी तरह से अवरूद्ध है। उन्होंने तो यहां तक कहां कि यदि राजनीति का शौक है तो नौकरी छोड़ कर कोई दल ज्वाइन कर लें। ज्ञापन सौपने के बाद महिला मोर्चा ने गिरफ्तारी भी दी। मौके पर ही उन्हें रिहा भी कर दिया गया। उधर आयुक्त सभाजीत यादव ने कहा कि मै प्रतिक्रिया नहीं करता।  राजनैतिक दल के लोग हैं, उनका अपना दायित्व है, अपने तौर-तरीके हैं। विकास कार्यो को लेकर कहा कि जितनी गति दस माह में आई है, उतनी पहले कभी नहीं रही

Created On :   16 Oct 2019 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story