नलबाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा बोले- स्वरोजगार के लिए असम बनेगा बड़ा केन्द्र

BJP National President JP Nadda addressing a public meeting in Nalbari Assam
नलबाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा बोले- स्वरोजगार के लिए असम बनेगा बड़ा केन्द्र
नलबाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा बोले- स्वरोजगार के लिए असम बनेगा बड़ा केन्द्र

डिजिटल डेस्क, दिसपुर। असम विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने नलबाड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का घेराव करते हुए कहा, राहुल गांधी बोलते हैं कि असम की पहचान बदरुद्दीन अजमल है। असम की पहचान हैं तो भूपेन हजारिका हैं। असम की पहचान हैं तो श्रीमन शंकरदेव जी हैं। इस चुनाव में एक तरफ हम काम करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ नारे लगाकर लोगों को धोखा देने वाले लोग हैं। जेपी नड्डा ने कहा, राहुल जी, असम की पहचान बदरुद्दीन अजमल जैसे लोग नहीं बल्कि असम की पहचान तो भूपेन हजारिका व श्रीमन शंकरदेव जी जैसे महान व्यक्तित्व हैं। भाजपा सरकार स्वरोजगार के लिए असम को सबसे बड़ा केंद्र बनाएगी।

जेपी नड्डा ने कहा, असम को अगले पांच साल में बाढ़ से मुक्त किया जाएगा। नड्डा ने कहा, हम असम के गांवों को आत्मनिर्भर बनाएंगे। यहां खेती, पॉल्ट्री सहित हर प्रकार के व्यवसायों को बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार करेगी। श्रीमंत शंकर देव जी के जन्मस्थान के विकास के लिए 188 करोड़ रुपये भारत सरकार ने दिए हैं। असम दर्शन के तहत लगभग 9,000 नामघरों का काम शुरू हो गया है। असम के धर्मपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया

जेपी नड्डा के भाषण की अहम बातें 

  • असम की पहचान हैं तो भूपेन हजारिका हैं
  • असम की पहचान हैं तो श्रीमन शंकरदेव जी हैं 
  • असम को अगले पांच साल में बाढ़ से मुक्त किया जाएगा 
  • असम में अरुणोदय योजना के अंतर्गत 30 लाख महिलाओं को 3 हजार रुपये देने का काम करेंगे
  • राहुल गांधी बोलते हैं कि असम की पहचान बदरुद्दीन अजमाल है 
  • हम स्वरोजगार के लिए असम को सबसे बड़ा केन्द्र बनाएंगे, ये हमारा संकल्प है
  • इसके लिए स्वामी विवेकानंद असम यूथ एम्पलॉयमेंट योजना के अंतर्गत 2 लाख युवाओं को स्वरोजगार के योग्य बनाएंगे

 

Created On :   30 March 2021 9:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story