हाईवे पर खून से लथपथ मिला शव, 200 मीटर दूर मिली बाइक

Blood-soaked body found on highway, bike found 200 meters away
हाईवे पर खून से लथपथ मिला शव, 200 मीटर दूर मिली बाइक
रीवा हाईवे पर खून से लथपथ मिला शव, 200 मीटर दूर मिली बाइक

नगर संवाददाता, रीवा। बनारस मार्ग पर जिस जगह बुधवार की सुबह सड़क हादसे में दम्पति की मौत हुई थी, गुरूवार की सुबह एक युवक का शव खून से लथपथ मिली। शव से लगभग 200 मीटर की दूरी पर बाइक भी पड़ी मिली। मामला संदिग्ध लगने पर एफएसएल टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया। मृतक की शिनाख्त मनगवां थाना के चंदेह निवासी संतोष दुबे 40 वर्ष के रूप में हुई है। मनगवां थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर स्थित जरहा गांव के समींप सुबह सड़क पर शव पड़े होने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर काफी लोग जमा हो चुके थे। जिस हालत में शव मिला, उसे देखकर ऐसी शंका हो रही थी कि कहीं हत्या का मामला न हो। टीआई डीके दाहिया ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिस पर एफएसएल टीम को बुलाने के लिए कहा गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ.आरपी शुक्ला ने मौके पर जाकर जांच की।

एक्सीडेंट मान रही पुलिस-

घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पुलिस ने यह पाया है कि एक्सीडेंट से ही मौत हुई है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भारी वाहन की बाइक में ठोकर लगी। ठोकर के बाद बाइक सवार संतोष नीचे गिरा और वह भारी वाहन  में फंसकर कुछ दूर तक घिसटता रहा। इसी वजह से उसे गंभीर चोट आई हैं। बताया गया है कि शरीर में घिसटने की भी काफी चोटें हैं। इसीलिए जहां शव मिला, उससे बाइक दूर मिली है।

भोजन बनाने का काम करता था मृतक-

मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वह भोजन बनाने का काम करता था। बुधवार को भी वह वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन बनाने के लिए घर से निकला था। जहां से लौटते समय यह हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
 

Created On :   13 May 2022 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story