- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता...
राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले के बॉक्सरों ने जीते 10 मैडल
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। जिला सिंगरौली की उद्ीयमान खेल प्रतिभाओं ने मैडल बटोरने सहित प्रतिस्पर्धाओं में सिंगरौली का झंडा बुलंद रखने की मानो जिद ठान ली है। अभी तलक कराते, एथलेटिक्स में सुर्खियां बटोर रहे युवाओं की तर्ज पर बॉक्सरों ने 36वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 10 मेडल जीत सिंगरौली जिले का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही अब सिंगरौली की खेल प्रतिभाओं पर प्रदेश की राजधानी सहित अन्य खेल संगठनों की निगाहें गड़ गई हैं।
36वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिंगरौली जिले के बॉक्सरों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 मेडल प्राप्त किया। बॉक्सिंग टीम के कोच एवं सिंगरौली जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव रोहणी प्रसाद विश्वकर्मा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिंगरौली जिले से पहली बार राज्य स्तरीय में भाग ले रही थी तभा सभी बॉक्सरों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 मेडल प्राप्त किए। बॉक्सर अनुज सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिंगरौली जिले को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। सिल्वर मेडल प्रियांश रजक, सत्य अग्रिहोत्री, पंकज जायसवाल एवं ब्रांच मेडल अभियोदय सिंह, अंकित साहू, अंकुश शाह, कृष्णा साहनी, अभिनव दुबे, अभय द्विवेदी ने प्राप्त किया।
सिंगरौली जिले के कोच ने बताया कि राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पहली बार सिंगरौली जिले की टीम भग ले रही तथा उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा वहीं उन्होंने कहा कि सिंगरौली जिले में भी असीम प्रतिभाएं छिपी हुई हैं, बस उन्हें तराशने की जरूरत है। बिना किसी सुविधा के छात्रों ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया यदि उन्हें आधुनिक सुविधाएं दी जाए तो आगे वह और भी अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिंगरौली जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर सिंगरौली जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अजीत चतुर्वेदी एवं सिंगरौली जिले के सभी खेल प्रेमी समस्त नागरिकों ने सभी छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिले के बॉक्सरों ने राज्य स्तरीय10 मैडल जीते।
Created On :   20 Feb 2018 1:38 PM IST