- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- BPL : CM Shivraj singhensures strict punishment against culprits
दैनिक भास्कर हिंदी: गैंगरेप : पुलिसकर्मियों पर भी हो सकती है एफआईआर, वकीलों ने भी किया पैरवी से इनकार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजधानी भोपाल में छात्रा से हुए गैंगरेप मामले में एफआईआर नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी एफआईआर हो सकती है। ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल के मेंबर अजय दुबे ने डीजीपी रिषी कुमार शुक्ला को लेटर लिखकर मांग की है कि बलात्कार की शिकार हुई स्टूडेंट की एफआईआर नहीं लिखने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्रिमनल लाॅ के सेक्शन 166 के तहत एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद हुए संशोधन में यह स्पष्ट लिखा है। उन्होंने लेटर की कॉपी मप्र के चीफ सेक्रेटरी बीपी सिंह को भी भेजी है। इधर राजधानी के वकीलों ने मामले के आरोपियों का केस नहीं लडने का फैसला लिया है। भोपाल जिला बॉर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश व्यास ने कहा कि भोपाल में कोई भी वकील बलात्कार के इन आरोपियों की पैरवी नहीं करेगा।
इस पूरी घटना की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़े शब्दों में निंदा की है। सीएम ने कहा कि अपराधियों को ऐसी सजा दी जाएगी जो दूसरों के लिए एक उदाहरण होगा। उन्होंने कहा कि ये एक संवेदनशील मामला है इसलिए इसे हम फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे। दिन-प्रतिदिन की निगरानी के साथ ही कोशिश करेंगे कि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिले। मामला सामने आने के बाद भोपाल के वकीलों ने भी आरोपियों की पैरवी से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें- गैंगरेप केस : भोपाल पुलिस का पुराना मर्ज है FIR न करना, लापरवाही है बड़ा कारण
पत्रकारों से बात करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि सजा दूसरों के लिए एक उदाहरण हो, ताकि भविष्य में इस तरह के मामलें फिर सामने न आए। सीएम ने आगे कहा कि मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है, जिन्होंने पीड़िता की शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया था। साथ ही मामले में गठित की गई SIT की टीम लापरवाही के पहलुओं की जांच करेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा भी की।
ये भी पढ़ें- भोपाल गैंगरेप : हरकत में MP सरकार, तीन टीआई सस्पेंड, एक सीएसपी को हटाया
वहीं सीएम चौहान ने मध्य प्रदेश पुलिस के बचाव में कि मध्य प्रदेश पुलिस ने पहले कई अच्छी कार्रवाई की है, इसलिए सभी को एक ही मानक से तौलना सही नहीं है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुनानक देव के 549 वें प्रकाश पर्व पर हमीदिया गुरुद्वारा में गुरुग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेकने पहुंचे थे।
गुरुनानक देव के 549 वें प्रकाश पर्व पर हमीदिया गुरुद्वारा में गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका और प्रदेश की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। pic.twitter.com/Hn4KCF559i
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 4, 2017
वकील नहीं करेेंगे आरोपियों की पैरवी
वहीं इस घिनौने अपराध के खिलाफ वकील एसोसिएशन भी खड़ा हो गया है। वकीलों के अध्यक्ष राजेश व्यास का कहना है कि भोपाल का कोई भी वकील आरोपियों की पैरवी नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि एमपी नगर पान की गुमठियों और बदमाशों से घिरा हुआ रहता है। रोजाना बच्चियों से छेड़ाछोड़ होती है, लेकिन अधिकतर मामले थाने तक पहुंच ही नहीं पाते हैं।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भोपाल गैंगरेप : लड़की की मां ने कहा- दरिंदों को चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए
दैनिक भास्कर हिंदी: पॉश कालोनी में महिला से दिनदहाड़े गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: निर्भया गैंगरेप केस: आरोपियों को फांसी न देने पर तिहाड़ जेल प्रशासन को DCW का नोटिस
दैनिक भास्कर हिंदी: बहन के सामने भाई को गोली मारी, फिर किया गैंगरेप