- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - मध्य प्रदेश
 - /
 - छतरपुर
 - /
 - एक ही रात में 3 दुकानों के टूटे...
 
एक ही रात में 3 दुकानों के टूटे ताले, नहीं होती गश्त

सिविल लाइन क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों से दहशत में लोग
 डिजिटल डेस्क छतरपुर । सिविल लाइन थाना ूक्षेत्र में एक बार फिर से चोरों ने एक साथ एक ही रात में तीन दुकानों को निशाना बनाया और हजारों रुपए चुराकर ले गए। शनिवार रविवार की दरमियानी रात चोरों ने आजाद चौक स्थित एक सीमेंट की दुकान को निशाना बनाया और ताला तोड़कर दुकान में रखे दो हजार रुपए नकद और चेक बुक चुराकर अपने साथ ले गए। वहीं पन्ना रोड पर बजरंग नगर स्थित दो गुमटियों का ताला तोड़कर सिगरेट, गुटखा, पान व एक हजार रुपए नकद चुराकर ले गए। 
 दहशत में रहवासी : सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में हो रही चोरी की वारदातों से स्थानीय लोग दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि रात के समय पुलिस गश्त न होने की वजह से क्षेत्र में चोरों और असमाजिक तत्वों का आतंक है। चोरों को जहां भी मौका मिलता है चोरी करने से पीछे नहीं रहते हैं।
 चोरियों का खुलासा नहीं 
 थाना अंतर्गत पिछले 15 दिन के अंदर अलग- अलग जगहों पर चोरियां हुई हैं, लेकिन पुलिस अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। लोगों का कहना है कि चोरी की वारदातों में पुलिस सिर्फ रिपोर्ट दर्ज करने तक सीमित रह गई है। वहीं सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी और चोरी का माल जब्त कर लोगों को वापस दिलाया जाएगा।
Created On :   2 Nov 2020 3:19 PM IST











