- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- गौ तस्करों के दलाल ने एसपी को भेजा...
गौ तस्करों के दलाल ने एसपी को भेजा आरक्षक का ऑडियो , मिलीभगत उजागर - आरक्षक सस्पेंड
डिजिटल डेस्क छतरपुर । गौ वंश की तस्करी पर रोक लगाए जाने के बाद भी जिले में बड़े पैमाने पर गौवंश की तस्करी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यूपी के महोबा, बांदा आदि क्षेत्रों से ट्रकों में भरकर प्रति दिन एक से दो ट्रक छतरपुर से सिवनी, बालाघाट, बिलासपुर के लिए निकलते हैं। अनाधिकृत रूप से गौवंश की तस्करी करने वाले इन ट्रकों को जिले से बाहर निकलवाने का ठेका पुलिस लेती है। पुलिस आरक्षक और दलाल के बीच हुई बातचीत का आडियो वायरल होने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है। दरअसल लगभग तीन सप्ताह पहले सिटी कोतवाली पुलिस ने महोबा बायपास से गौवंश से लदे एक ट्रक को पकड़ा था। ट्रक को पकडऩे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक परवेज के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज न हो, इसके लिए खजुराहो पर्यटन पुलिस थाने में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र अहिरवार ने दलाल छोटे कुरैशी और ट्रक चालक से 65 हजार रुपए लिए। एसपी को दी शिकायत में गौ तस्करों के दलाल छोटे कुरैशी का आरोप है कि आरक्षक धर्मेंद्र ने अपने आप को सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ होना बताया था। छोटू का आरोप है कि पैसे लेने के बाद भी जब सिटी कोतवाली पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया और ट्रक चालक के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत कार्रवाई की तब उसे पता चला कि आरक्षक धर्मेंद्र सिटी कोतवाली की बजाय खजुराहो पर्यटन थाने में पदस्थ हैं।
महीने में निकलते है 30 से 35 गायों के ट्रक
दलाल छोटे कुरैशी का कहना है कि प्रति माह 30 से 35 गौवंश से लदे ट्रक छतरपुर से होकर निकलते हैं। ट्रकों को छतरपुर शहर से सकुशल निकालने के लिए आरक्षक धर्मेंद्र तस्करों से 9 हजार रुपए प्रति ट्रक लेता है। छोटे ने बताया कि ऐसे ही पूरे जिले से ट्रक निकलने के लिए जिम्मा संबंधित थानों के पुलिसकर्मियों ने ले रखा है। धर्मेंद्र खुद मोटर साइकिल से आगे चलकर या डायल 100 को आगे कर उनका ट्रक पूर्व में भी निकलवाता रहा है। जानकारों की माने तो गौवंश से लदे ट्रकों को बगैर किसी कार्रवाई के निकलवाने के लिए पुलिस का एक पूरा रैकेट काम करता है। गौवंश से लदा ट्रक जब जिले में प्रवेश करता है तो जितने भी पुलिस थानों से वह गुजराता है। सभी तक ट्रक नंबर व चालक सहित पूरी जानकारी पुलिस कर्मियों तक पहुंच जाती है।
कई लोगों के जुड़े हैं तार
आरक्षक और दलाल के बीच हुई बातचीत का जो ऑडियो वायरल हुआ है उसमें छोटे कुरैशी आरक्षक धर्मेंद्र के अलावा किसी ट्रेफिक कर्मचारी वीरेंद्र दाऊ व एक अन्य विनय महाराज का नाम भी ले रहा है।
ऑडियो में गिड़गिड़ा रहा आरक्षक
गौ तस्करों के दलाल छोटे कुरैशी द्वारा जारी ऑडियो में गौ तस्कर काफी दबंगी से आरक्षक को डांट रहा है। और आरक्षक गिड़गिड़ाकर उसके पकड़े गए ट्रक को छुड़वाने की बात कह रहा है। छोटे कुरैशी का आरोप है कि आरक्षक ने पहले 40 हजार और फिर 25 हजार यानी कुल 65 हजार रुपए ट्रक छुड़वाने के ले लिए। एक दिन केवल 15 हजार रुपए लौटा रहा था जो उसने लेने से इंकार कर दिया।
आरक्षक निलंबित
पुलिस अधीक्षक तिलक िसंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही आरक्षक धर्मेंद्र को निलंबित कर दिया गया है। उनका कहना है कि इस मामले में कौन- कौन लोग जुड़े हैं। इसकी पूरी जांच सीएसपी से कराने के निर्देश दिए गए है। उनका कहना है कि जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   18 Nov 2019 2:47 PM IST