बसपा नेताओं ने समर्थकों से कहा- अपने दोस्त और दुश्मन को पहचानों

BSP party leader said learn to know our enemy 
बसपा नेताओं ने समर्थकों से कहा- अपने दोस्त और दुश्मन को पहचानों
बसपा नेताओं ने समर्थकों से कहा- अपने दोस्त और दुश्मन को पहचानों

डिजिटल डेस्क सिंगरौली वैढऩ । बसपा का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बिलौंजी सामुदायिक भवन के बगल स्थित मैदान में किया गया ; जिसको मुख्यअतिथि के रूप में बसपा के प्रदेश प्रभारी प्रदीप अहिरवार ने संबोधित किया। श्री अहिवार ने हजारों की संख्या में उपस्थित बसपा कार्यकर्ताओं को चेताया कि आप पहले दोस्त और दुश्मन की पहचान करना सीखें। उन्होंने कहाकि भाजपा कभी भी आपकी पार्टी नहीं हो सकती है, क्योंकि वह हमेशा व्यापारियों के लिये काम करती है, उद्योगपतियों के लिये काम करती है। उसने कभी भी बहुजन समाज का हित नहीं देखा। इसका सबसे बड़ा उदाहरण सिंगरौली ही है। आप यहीं देख लीजिये, बड़े-बड़े धन्नासेठों के लिये आपके बहुत सारे भाइयों को उजाड़ दिया गया। एक बार नहीं कई बार उजाड़ा गया। एक बार भी आपका समुचित पुनर्वास हुआ हो तो बतायें। श्री अहिरवार ने कहाकि बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसकी सरकार बहुजन समाज, किसान, दलित, पिछड़ों, आदिवासियों का हित सोच सकती है। आपको आत्मसम्मान के साथ जीने का अधिकार उपलब्ध करा सकती है।
हर पोलिंग पर हों बसपा कार्यकर्ता
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक और प्रदेश प्रभारी रामलखन सिंह ने बसपा पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वह कुशल, कर्मठ और शिक्षित कार्यकर्ताओं को हर पोलिंग पर तैनात करें। जब तक पोलिंग लेबल पर संगठन मजबूत नहीं होगा, तब तक आपको चुनावी सफलता हांसिल नहीं हो सकती। उन्होंने कहाकि ऐसे कार्यकर्ता तैयार करें जो रातदिन बहुजन समाज को जागृत करने का काम करें। क्योंकि बहुजन समाज आज भी कम पढ़ा-लिखा है। उनको जागरूक करने की आवश्यकता है। जिस दिन बहुजन समाज जागरूक हो जायेगा, उस दिन न भाजपा रहेगी और न ही कांग्रेस, दोनों ही सामंतवादी पार्टियों का पतन अपने आप हो जायेगा। उन्होंने कहाकि जब बच्चा रोता नहीं है तब तक मां भी उसे दूध नहीं पिलाती। इसलिये आपको अपने हक के लिये लडऩा होगा।
कंधे से कंधा मिलाकर करूंगी संघर्ष
पूर्व महापौर रेनू शाह ने कहाकि पारिवारिक कारणों से वह बीच में पार्टी को कम समय दे पा रही थीं। लेकिन अब वह जिलाध्यक्ष के कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेंगी। आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिये हर मजदूर, किसान, पिछड़े, कमजोर, दलित, आदिवासी के घर जायेंगी और पार्टी को मजबूत बनायेंगी। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से गदगद बसपा जिलाध्यक्ष सुरेश शाहवाल ने कहाकि इस कार्यक्रम से सामंतवादी शक्तियों को चेत जाना चाहिये कि अब उनकी मनमानी नहीं चलने वाली।

 

Created On :   2 Oct 2017 1:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story