थोक किराना व्यापारी के यहां आयकर का छापा, व्यापारी पर टैक्स चोरी का आरोप

Bulk grocery trader raises income tax raid, businessman charges tax evasion
थोक किराना व्यापारी के यहां आयकर का छापा, व्यापारी पर टैक्स चोरी का आरोप
थोक किराना व्यापारी के यहां आयकर का छापा, व्यापारी पर टैक्स चोरी का आरोप

डिजिटल डेस्क रीवा । जिले में लंबे समय बाद किराना के थोक व्यापारी के यहां आयकर विभाग की छापामारी हुई है । बुधवार की सुबह से जबलपुर आयकर विभाग की टीम ने यहां बड़े ही गोपनीय तरीके से छापामार कार्यवाही शुरु की है । अमहिया में सीताराम बालकृष्ण गुप्ता नामक फर्म में आयकर विभाग की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है । इस कार्यवाही में रीवा की टीम शामिल नहीं है । थोक व्यापारी के एक अन्य आवास में भी आयकर विभाग की टीम संपत्ति के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है । मैदा पोहा आटा सूजी शक्कर और गुड़ के थोक व्यापारी बालकृष्ण गुप्ता के यहां से व्यापक स्तर पर टैक्स चोरी पकड़े जाने की संभावना है । आयकर विभाग की टीम ने यह कार्यवाही 5 वीं बटालियन मुरैना के जवानों को साथ में लेकर की है । सुबह सतना में पूरी टीम एकत्रित हुई और रीवा पहुंचकर एक साथ दुकान और घर में छापा मारकर जांच शुरु कर दी । यहां भारी स्टॉक मिला है इनके घर में काफी मात्रा में ज्वेलरी भी मिली है जिसके चलते सर्राफा व्यापारी को वजन के लिए बुलाया गया । असिस्टेंट डायरेक्टर इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन संदीप जमाले के नेतृत्व में यह कार्यवाही चल रही है। जांच टीम में शामिल अधिकारी कोई भी जानकारी नहीं दे रहे हैं । माना जा रहा है कि जांच का यह कार देर रात तक चलेगा ऐसी संभावना है कि जांच पूरी होने पर काफी कर अपवंचन सामने आएगी ।
एमसीआई का यह अंतिम निरीक्षण- रीवा श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय मैं बुधवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का 3 सदस्य दल निरीक्षण के लिए पहुंचा है रूक्चक्चस् की 100 सीटों के लिए एमसीआई का यह अंतिम निरीक्षण है गौरतलब है कि एमसीआई द्वारा सीट वृद्धि के बाद हर साल निरीक्षण किया जाता है रीवा मेडिकल कॉलेज में पहले 60 सीट थी जिसे बढ़ाकर 100 किया गया था वैसे यहां एमसीआई की टीम को 21 मार्च को पहुंचना था जिसे लेकर यहां आवश्यक तैयारियां की जा रही थी लेकिन 7 दिन पहले ही एमसीआई का दल यहां अचानक पहुंच गया एमसीआई के सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज शहीद अस्पताल और हॉस्टल जाकर आवश्यक जानकारी एकत्रित करने का काम शुरू कर दिया है यहां स्टाफ की जानकारी भी जुटाई जा रही है एमसीआई के इस निरीक्षण के चलते प्रबंधन सहित पूरा अमला अलर्ट नजर आया

Created On :   14 March 2018 4:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story