- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- फॉरेस्ट टीम पर दबंगों ने किया हमला,...
फॉरेस्ट टीम पर दबंगों ने किया हमला, दो वनरक्षक घायल

डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ)। वन परिक्षेत्र चितरंगी के मौहरिया बीट में दबंगों द्वारा फारेस्ट की टीम पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। दबंगों ने वाहन की जांच की आशंका के चलते फॉरेस्ट की टीम पर हमला बोल दिया। घटना सोमवार की रात्रि करीब 11.30 बजे की बताई जा रही है। दबंगों के हमले में वनरक्षक सुमेर सिंह और चौकीदार कैलाश कोल को चोटें आई हैं। वनरक्षक की रिपोर्ट पर गढ़वा पुलिस जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच के बाद आरोपी विकास दुबे पिता कृष्ण सागर दुबे निवासी केकराई समेत एक अज्ञात खिलाफ वनरक्षक ने शिकायत दर्ज कराई है। गढ़वा पुलिस का कहना है जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा।
फर्जी मामले में फंसाने की धमकी
शिकायत में वनरक्षक का कहना है कि वह बीटगार्ड परमेश्वर प्रसाद, वनरक्षक बंधु प्रसाद, चौकीदार राजेन्द्र लाल, चौकीदार कैलाश के साथ गश्त पर था। इसी दौरान आरोपी विकास दुबे चौपहिया वाहन से आया और गाली-गलौज करने लगा। टीम ने अभद्रता करने से मना किया तो विकास और उसके एक साथी ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी वनरक्षक को दुष्कर्म के फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये।
इनका कहना है
रात्रिकालीन ड्यूटी में तैनात वनरक्षक समेत टीम पर हमले की जानकारी मिली है। पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई के लिये चर्चा की गई। शीघ्र ही पुलिस आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्जकर कार्रवाई करेगी।
विजय सिंह, डीएफओ
Created On :   4 Dec 2019 11:36 PM IST