शिलोणा घाट में धू-धू कर जली बस, बाल-बाल बचे यात्री

Bus burnt down in Shilona Ghat
शिलोणा घाट में धू-धू कर जली बस, बाल-बाल बचे यात्री
घटना शिलोणा घाट में धू-धू कर जली बस, बाल-बाल बचे यात्री

डिजिटल डेस्क, पुसद/उमरखेड़। पुसद डिपो की रापनि बस क्रमांक एमएच 40- 6170 रविवार दोपहर नांदेड़ की ओर जा रही थी। इस दौरान पोफाली पुलिस थाना अंतर्गत दोपहर 2 बजे चालक को बस के इंजन से धुआं उठता दिखाई दिया। चालक अरुण  फुके ने सुझबुझ से काम लेकर बस को रास्ते के किनारे रोका और एक-एक कर सभी यात्रियों को जल्दी से बाहर आने को कहा। जिससे यात्रियों की जान बच गई। लेकिन कुछ ही देर में बस का सामने का हिस्सा आग की लपटों में घिर गया। जिससे बस का काफी नुकसान हुआ है। सूचना मिलतेही पोफाली के थानेदार राजीव हाके दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही पुसद नप के दमकल को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। घाटी में बस को आग लगने से यह आग जंगल में फैलने की आशंका थी। लेकिन पुसद दमकल का वाहन समय रहते मौके पर पहुंचा। दमकल विभाग के अधिकारी संतोष तेलंगे के मार्गदर्शन में दमकल कर्मी राजेश शेकापुरे, चालक मोहन राठोड, फायरमन अनम आत्राम, कैलास ढोके, फरहान सत्तार शेख आदि ने प्रयास कर आग बुझायी। तबतक रापनि बस का काफी नुकसान हुआ था, गनिमत रही कि बस में सवार 25 से 30 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। 

यात्रियों की सामग्री हुई खाक

कड़ी धूप में दोपहर के दौरान बस में अचानक आग लगने से यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला। जैसे तैसे जान बचाकर वे बस से बाहर आ गए। तो उनकी साम्रगी बस में ही रह गई। पुसद तहसील की नर्सिंग की ग्राम जवली निवासी  छात्रा मंदा दत्ताजी पोटे के शाला के कागजाद और स्कूल बैग जलकर खाक हो गई। पारवा तांडा के किसान के किसान 50 हजार रुपये की नगद और अनाज आदि जलकर खाक हो गया। ऐसी जानकारी यात्रियों ने दी है।
 

 

Created On :   28 March 2022 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story