संपत्ति के विवाद में बड़े भाई की कर दी हत्या

Elder brother murdered in property dispute
संपत्ति के विवाद में बड़े भाई की कर दी हत्या
पुसद संपत्ति के विवाद में बड़े भाई की कर दी हत्या

डिजिटल डेस्क, पुसद. पुस्तैनी खेती के बंटवारे को लेकर उपजे विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई पर तेजधार हथियार से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। यह घटना सोमवार, 28 नवंबर की सुबह महागांव तहसील के ग्राम काली दौलतखान के खेत परिसर में घटी। मृतक का नाम काली दौ.निवासी भिवाजी उर्फ बबन राऊत(52) बताया गया है। इस घटना की शिकायत मृतक के बेटे मनीष राऊत(25) ने काली दौलत पुलिस चौकी में दर्ज करायी है।शिकायत के मुताबिक पुस्तैनी खेती के बंटवारे को लेकर मृतक का छोटा भाई शिवाजी राऊत(45) यह भिवाजी के साथ आए दिन विवाद करता रहता था। इसको लेकर उसने जान से मारने की धमकी दी थी। उसके पिता भिवाजी यह रोज रात को खेत में फसलों की रखवाली के लिए जाते थे। रविवार, 27 नवंबर की रात भिवाजी खुद के खेत में कपास और तुअर के फसल की रखवाली कर रहा था। इसकी जानकारी लेकर हमलावरों ने सोमवार तड़के गहरी नींद में सोए भिवाजी पर तेजधार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। सुबह में काफी देर तक उसके पिता घर नहीं लौटने पर उसकी मां उन्हें ढूंढते हुए खेत में गई, तब भिवाजी यह लहूलुहान स्थिति में दिखाई दिए। जिसकी जानकारी पुसद ग्रामीण पुलिस को दी है। इस मामले में पुसद ग्रामीण पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। आगे की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी पंकज अतुलकर के मार्गदर्शन में थानेदार मोतीराम बोडखे द्वारा की जा रही हंै। समाचार लिखे जाने तक पुसद ग्रामीण थाने में अपराध दर्ज नहीं हुआ था।

Created On :   29 Nov 2022 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story