रंजिश में कर दी युवक की हत्या, 3 गिरफ्तार, एसपी भुजबल पुसद में दाखिल

Youth killed in enmity, 3 arrested, SP Bhujbal admitted to Pusad
रंजिश में कर दी युवक की हत्या, 3 गिरफ्तार, एसपी भुजबल पुसद में दाखिल
पुसद रंजिश में कर दी युवक की हत्या, 3 गिरफ्तार, एसपी भुजबल पुसद में दाखिल

डिजिटल डेस्क, पुसद। पुरानी रंजिश के चलते 6 लोगों ने मिलकर एक युवक की धारदार हथियारों से  हमला कर निर्मम हत्या कर दी। यह घटना पुसद के गजानन डुब्बेवार ले-आउट के कार्तिकी नगर में रविवार की रात 9.30 बजे उजागर हुई। मृतक युवक की पहचान वसंतनगर, ग्ली क्रमांक 4 निवासी सय्यद मोबीनोद्दीन उर्फ छोटु सय्यद रियाजोद्दीन खतीब (28) के तौर पर हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही वसंतनगर  के थानेदार प्रवीण नाचनकर और पुसद शहर के पीआई दिनेशचंद्र शुक्ला ने दल के साथ मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पुसद ग्रामीण थाने में भेज दिया। जिसके बाद आरोपियो की तलाश में दल ने पुसद में रात भर छापामारी कर 3 लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए आरोपियों में शेख मुख्तार शेख निजाम समेत अन्य 2 का समावेश है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ. दिलीप भुजबल ने भी पुसद पहुंचकर घटना का जायजा लिया। घटना की शिकायत वसंतनगर ग्ली क्रमांक 4 निवासी मोनिदोद्दीन रियाजोद्दीन खतीब (34) ने वसंतनगर थाने में शिकायत दी। जिसमें कहा कि, 4 माह पूर्व आरोपी शेख मुख्तार शेख निजाम ने होटल में आकर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद 21 नवंबर की रात मृतक सय्यद मोबीनोद्दीन उर्फ छोटू सय्यद रियाजाेद्दीन खतीब (28) यह गजानन डुब्बेवार ले-अाउट के कार्तिकी नगर में होने का पता चलते ही उक्त आरोपियों ने अन्य 6 साथियों के साथ पहुंचकर छोटू पर तेजधार चाकू से जानलेवा हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर भाग खड़े हुए। दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 3 लोगों को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से पुसद पुलिस तलाश कर रही है। इस हत्याकांड से शहर में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बनी थी। लेकिन स्थानीय पुलिस ने स्थिति को संभाल रखा है। बीते 3 माह में पुसद में यह चौथी हत्या होने से यवतमाल शहर के बाद पुसद में हत्या की वारदात बढ़ती दिखाई दे रही है। 

Created On :   23 Nov 2021 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story