- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- ओवरलोड यात्रियों से भरी बस पलटी, 7...
ओवरलोड यात्रियों से भरी बस पलटी, 7 लोग घायल
डिजिटल डेस्क छतरपुर । किशनगढ़ थाना क्षेत्र के जैतपुर के पास यात्रियों से खचाखच भरी एक यात्री बस के पलट जाने से बस में सवार 7 यात्री घायल हो गए हैं, जिनकों इलाज के लिए किशनगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस छतरपुर से हटा दमोह के लिए जा रही थी। बस जब जैतपुर के एक पुल के पास पहुंची उसी समय अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस समय हादसा हुआ उस समय बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे, लेकिन राहत की बात यह रही कि बस में सवार ज्यादातर यात्री सकुशल बच गए। बताया जा रहा है कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोग और पुलिस ने बस में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए है। बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस चालक तेज गति से बस चला रहा था और वह बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस जब पुल के पास पहुंची उसी समय पलट गई।
Created On :   15 Jan 2021 12:52 PM GMT