रीवा संभाग के 9,922 आंगनबाड़ी केंद्रों में दीदियों की नियुक्ति रद्द

Canisters appointment canceled in 9,922 Anganwadi centers of Rewa division
रीवा संभाग के 9,922 आंगनबाड़ी केंद्रों में दीदियों की नियुक्ति रद्द
रीवा संभाग के 9,922 आंगनबाड़ी केंद्रों में दीदियों की नियुक्ति रद्द

डिजिटल डेस्क रीवा। संभाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को स्कूल भेजने से पहले की गतिविधियों में सहयोग देने के लिए बगैर मानदेय के चयनित की गई आंगनबाड़ी दीदी की नियुक्ति निरस्त कर दी गई। संभाग के अंतर्गत संचालित 9922 आंगनबाड़ी केंद्र में दीदी के लिए करीब 30 हजार दीदियों के ऊपर इस आदेश से प्रभाव पड़ा है। विभाग द्वारा पिछले वर्ष में इस पद के लिए आवेदन मंगाए गए थे जहां पर प्रत्येक केन्द्र के हिसाब से औसतन 3 आवेदन मिले थे।
विभाग ने पास आए सभी आंगनबाड़ी दीदी पद के आवेदन के चयन के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी थी। हालांकि इनके आदेश पत्र जारी नहीं हुए थे लेकिन सभी चयनित महिलाओं को केंद्र में काम करने के लिए बता दिया गया था। अचानक 23 फरवरी को जारी आदेश में  विभाग द्वारा चयन को निरस्त कर दिया है।
बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा में देना था दीदियों को सहयोग
संभाग के अंतर्गत संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को स्कूल भेजने के पहले की शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी दीदियों के लिए आवेदन पत्र मंगाए गए थे। जिनका मुख्य काम बच्चों को स्कूल जाने से पहले की गतिविधियों में सहयोग करना था। आंगनबाड़ी दीदियों के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर राइम्स और कविताएं सिखानी थी। इसके साथ ही पढ़ाई की शुरूआती चीजें भी दीदियों के माध्यम से सिखाई जानी थी।
करीब 9,922 केन्द्रों के लिए किया गया चयन निरस्त

रीवा संभाग के अंतर्गत आने वाले 4 जिलों रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली के 9,000 परेशानी से बचने के लिए विभाग ने पीछे खींचे हाथ गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में दीदी की नियुक्ति बिना मानदेय के हो रही थी। इन केंद्रों में चयनित महिलाओं को बगैर वेतन और अन्य सुविधा के बच्चों को आकर प्रशिक्षित करना था लेकिन पूरे प्रदेश में विभिन्न संविदा संगठनों द्वारा किए जा रहे आंदोलन ने विभाग को एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया। विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में लाखों की संख्या में चयनित होने वाली आंगनबाड़ी दीदियों के द्वारा भविष्य में पक्की नौकरी और सुविधाओं की मांग को देखते हुए विभाग ने इस चयन को निरस्त कर दिया है। विभाग द्वारा जुलाई 2017 से इन पदों में नियुक्ति के लिए बकायदा विज्ञापन और तैयारी शुरू कर दी थी। इसके बावजूद भी आंगनबाड़ी दीदी के चयन को तत्काल प्रभाव से निरस्त करना विभाग की आधी अधूरी तैयारी को दर्शाता है।

 

Created On :   27 Feb 2018 2:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story