टाटा सफारी पेड़ से टकराई, दो की मौत तीन गंभीर

Car collided with tree, 2 dead and 4 injured in accident
टाटा सफारी पेड़ से टकराई, दो की मौत तीन गंभीर
टाटा सफारी पेड़ से टकराई, दो की मौत तीन गंभीर

डिजिटल डेस्क छतरपुर। यहां एक सड़क दुर्घटना में जहां दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक विवाह समारोह में रसोई गैस सिलेंडर फट जाने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।प्राप्त जानकारी के अनुसार  बजना थाना अंतर्गत ग्राम कचारी के पास तड़के 4 बजे तेज रफ्तार टाटा सफारी मोड़ में असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि सफारी के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में दो लोगो की स्पाट में ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल छतरपुर में प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है।
 फलदान कर लौट रहे थे
ललितपुर के देलवाड़ा का शर्मा परिवार कटनी में बेटी का फलदान करके वापस ललितपुर लौट रहे थे। सुबह 4 बजे सायद चालक को झपकी लग गई और तेज रफ्तार सफारी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी सीधे सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में चालक जितेंद्र सिंह परमार और पंडित प्रेमनारायण तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे की सीट पर बैठे मदन गोपाल शर्मा,इशांत शर्मा,हेमंत रावत और प्रेम कुमार सेन गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को ग्वालियर रेफर
किया गया है।दुर्घटना में दो लोगो की स्पाट में ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सिलेंडर फटा चार घायल -बमीठा में बीती रात शादी समारोह में कॉफी मशीन एवं गैस सिलेंडर फटने से चार लोग घायल ही गए।
इस घटना से समारोह में अफरा तफरी मच गई।  घायलों को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल में  लाकर भर्ती कराया गया । चंद्रनगर में बाबू जोशी की लड़की की शादी थी।  कॉफी मशीन में लगाया गया गैस सिलेंडर अचानक फट गया।घायलों में अशोक पंडित, चंदू खैरा, मिंटू सेन एक अन्य शामिल है

 

Created On :   10 Feb 2018 8:01 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story