- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- ऊमरझिरिया के जंगल में मिल रहे...
ऊमरझिरिया के जंगल में मिल रहे दुर्लभ प्रजाति के गिद्धों के शव
डिजिटल डेस्क,छतरपुर। क्षेत्र में प्रतिदिन दुर्लभ प्रजाति के गिद्धों के शव मिल रहे हैं जो चिंता का विषय है। वन विभाग इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है। गुरुवार को छतरपुर मार्ग पर ऊमर झिरिया के जंगल में एक गिद्ध का शव मिला, जिसकी सूचना वन्यजीव प्रेमियों ने वन विभाग को दी। वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर गिद्ध के शव की कब्जे में लिया।
उल्लेखनीय है कि बकस्वाहा के जंगलों में विलुप्त हो रही प्रजाति के गिद्ध पाए जाते हैं, लेकिन वन विभाग गिद्धों के संरक्षण के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। परिणामस्वरूप गिद्धों की संख्या कम हो चली है। अक्सर ही इस इलाके में वन्य प्राणियों के शव मिलते रहते हैं। इस संबंध में डीएफओ बेनी प्रसाद दंडोतिया का कहना है कि गिद्ध का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों के माध्यम से मिली थी। गिद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही गिद्ध की मौत के कारण स्पष्ट होंगे।
Created On :   15 Oct 2022 3:55 PM IST