- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- विधानसभा में गूजा कांग्रेस भवन के...
विधानसभा में गूजा कांग्रेस भवन के व्यवसायिक उपयोग का मामला
डिजिटल डेस्क छतरपुर । कांग्रेस के राजीव भवन में व्यवसायिक उपयोग को लेकर भाजपा महाराजपुर के विधायक मानवेन्द्र सिंह ने विपक्ष को घेरा है। विधायक ने विधानसभा में कांग्रेस भवन के लीज शर्तों के उल्लंघन पर सवाल उठाते हुए आबंटन को निरस्त करने की मांग की है । इधर बीजेपी विधायक द्वारा कांग्रेस कार्यालय के जमीन अधिग्रहण के खिलाफ मुद्दा उठाये जाने से सियासत गर्माने लगी है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने बीजेपी विधायक द्वारा विस में उठाये गये सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके द्वारा दुर्भावनावश कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश की गई है । मामला बीजेपी और कांग्रेस से जुड़ा होने की वजह से प्रशासन जबाब को लेकर पशोपेश में है। जानकारों का कहना है कि भू-अभिलेख द्वारा 2007 में कांग्रेस कार्यालय के लिये जमीन का एलॉटमेन्ट किया गया था। लीज शर्तों में कांग्रेस को कार्यालय संचालित करने की अनुमति दी गई थी।
प्रशासन तलाश रहा विकल्प
भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी तकरार के मामले के सुर्खियों में आने के बाद प्रशासन कार्रवाई के लिये विकल्प तलाश रहा है । सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस भवन को लीज शर्तों के अधीन दी गई थी । बताया जाता है कि वर्तमान समय में कांग्रेस कार्यालय द्वारा परिसर के एक हिस्से का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है । कांग्रेस भवन के व्यवसायिक उपयोग को मुद्दा बनाकर भाजपा विधायक ने कांग्रेस की घेराबंदी की है। सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के बीच मची घमासान पर प्रशासन कार्रवाई के लिये बीच का रास्ता निकालने की तैयारी में है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक मामला उलझा होने के चलते नजूल ने विवाद की फाइल कलेक्टर के पास भेज दी है। कलेक्टर के मार्गदर्शन के बाद जबाव तैयार कर विधानसभा को भेजा जायेगा ।
जबाव में अफसरों का सिर चकराया
राजनैतिक दलों से मामला सीधे तौर पर जुड़ा होने की वजह से जबाव तैयार करने में अफसरों का सिर चकराने लगा है। प्रशासन विकल्प के तौर पर ऐसा रास्ता निकालना चाहता है कि जिससे भाजपा और कांगे्रस दोनों को साधा जा सके। इसी के चलते कलेक्ट्रेट में जबाव को लेकर अफसर पशोपेश में हैं। बताया जाता है कि जबाव भेजने से पहले प्रशासन कांग्रेस को नोटिस भेजने की तैयारी में है। कांग्रेस की तरफ से जबाव मिलने के बाद प्रशासन जुर्माने के रास्ते विवाद का पटाक्षेप करने का विचार कर रहा है।
इनका कहना है-
विस में लगाये गये सवाल का जबाव मिलने के बाद यह देखा जायेगा कि प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की गई है। जबाव के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
मानवेन्द्र सिंह, विधायक महाराजपुर
कांग्रेस को बदनाम करने के लिये भाजपा विधायक द्वारा आरोप लगाये गये हैं । लीज शर्तों के अनुसार कांग्रेस का दफ्तर संचालित है। बीजेपी के पास अन्य कोई मुद्दा नहीं होने से घेरने की कोशिश की जा रही है।
मनोज त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस
Created On :   14 Dec 2017 1:47 PM IST