सीबीआई ने इंद्राणी की जमानत का किया विरोध

CBI opposes Indranis bail on shina vora murder case
सीबीआई ने इंद्राणी की जमानत का किया विरोध
सीबीआई ने इंद्राणी की जमानत का किया विरोध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीबीआई ने मुंबई की विशेष अदालत में शीना-बोरा हत्याकांड मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी  की जमानत का विरोध किया है। जमानत के विरोध में सीबीआई ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि इंद्राणी के प्रति बिल्कुल भी नरमी न दिखाई जाए। इंद्राणी ने स्वास्थ्य ठीक न होने के आधार पर कोर्ट में जमानत आवेदन दायर किया है। यह इंद्राणी का चौथा जमानत आवेदन है। सीबीआई ने हलफनामा दायर कर दावा किया है कि यदि इंद्राणी को जमानत दी गई तो वह सबूतो के साथ छेड़छाड कर सकती है और गवाहों को भी प्रभावित कर सकती है। 
 

Created On :   11 Oct 2019 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story