मार्ग निर्माण के खिलाफ किया चक्काजाम आंदोलन

Chakkajam movement against road construction
मार्ग निर्माण के खिलाफ किया चक्काजाम आंदोलन
आर्वी मार्ग निर्माण के खिलाफ किया चक्काजाम आंदोलन

डिजिटल डेस्क, आर्वी। तलेगांव से आर्वी रोड का काम कई सालाें से अधूरा पड़ा है। इससे रोषव्याप्त नागिरकों ने बुधवार 23 मार्च को शहीद भगतसिंह की प्रतिमा को अभिवादन कर आर्वी-तलेगांव मार्ग पर चक्का जाम आंदोलन किया गया। कुंभकरण प्रशासन व ठेकेदार के विरोध में नारेबाजी कर टायर जालाए गए व दो घंटे तक मार्ग को बंद रखा गया। जिसके चलते दो घंटे तक उक्त मार्ग पर ट्राफिक जाम हो गया। इस दौरान आंदोलन स्थल पर नायब तहसीलदार ने भेट देकर व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेकर इस संदर्भ में किसी प्रकार की उपाय किए जाने का आश्वासन दिया गया। आश्वासन मिलने के पश्चात मार्ग को सुचारु किया गया। जिसके पश्चात कृति समिति के पदाधिकारी ने तहसीलदार चव्हाण को निवेदन देकर 8 दिन में संबंधित मुख्य कार्यकारी अभियंता नागपुर के बोरकर व संबंधित ठेकेदार ने आर्वी की कृति समिति के साथ बैठक कर चर्चा करे। चर्चा न किए जाने पर कृति समिति के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य कार्यकारी अभियंता नागपुर के कार्यालय का घेराव कर कार्यालय को ताले लगाए जाने की चेतावनी दी। इस दौरान संभाजी बिग्रेड, एमआईएम, भीम टायगर सेना, तलेगांव शामजीपंत के सच बोल सच तोल ग्रुप, वंचित बहुजन आघाड़ी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
बताया जाता है कि विगत चार साल से तलेगांव से आर्वी रोड का कार्य बंद पड़ा हुआ है। अनुमति प्राप्त हुई तब से वर्तमान समय तक कई बार कार्य बंद हुआ व बाद में शुरू किए गए। इसके साथ जब-जब कार्य शुरू हुआ तब बारिश का मौसम शुरू होने के कारण कार्य को फिर से बंद किया गया। निर्माणकार्य के लिए सड़क पूरी तरह से खोद दी गई है। इस सड़क का कार्य कब तक पूरा किया जाएगा इस संदर्भ में कोई भी बोलने को तैयार नहीं। रोड के निर्माण के लिए प्राप्त निधि का क्या किया गया इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है। लेकिन उक्त समस्या के कारण नागरिकों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोड के अधूरे कार्य के चलते उक्त मार्ग पर चार साल में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस बात की जानकारी प्रशासन को रहते हुए अनदेखी की वजह से किसी प्रकार का हल नहीं निकाला गया।

 

 

Created On :   24 March 2022 2:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story