- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- सीमेंट की डीलरशिप के नाम पर डेढ़...
सीमेंट की डीलरशिप के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी
डिजिटल डेस्क रीवा । सीमेंट की डीलरशिप के नाम पर एक व्यापारी से डेढ़ लाख की ठगी का मामला सामने आया है। समान थाना क्षेत्र अंतर्गत पीके स्कूल के समींप रहने वाले मनोज गुप्ता ने एसपी कार्यालय पहुंच पूरी घटना की जानकारी दी। स्पोट्र्स और गिफ्ट आइटम का व्यवसाय करने वाले मनोज के मुताबिक दो साल से ग्राहक बनकर आ रहे सुधांशु तिवारी नामक व्यक्ति ने उसे अपनी बातों में फंसाकर ठगी की है। बीते माह यह कहकर डेढ़ लाख रूपये जमा कराए गए कि एसीसी सीमेंट की होलसेल डीलरशिप मिलेगी। मनोज ने बताया कि पहले इस ऑफर को उसने ठुकरा दिया था। लेकिन वह लच्छेदार बातों से अंतत: फंसाने में सफल हो गया। उसने इस तरह समझाया कि दिमाग भ्रमित हो गया। डेढ़ लाख रूपये देने के बाद भी जब कुछ हाथ नहीं आया तो पुलिस की मदद लेने आया हूं। थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश एडिशनल एसपी ने पीडि़त को समान थाना भेजा है। समान थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि इस मामले को देखें।
Created On :   22 Sept 2021 5:21 PM IST