- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Chhatarpur market closed after getting corona patient, only shops of essential goods will be able to open
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना का मरीज मिलने के बाद छतरपुर का बाजार बंद, केवल जरूरी सामग्री की दुकानें ही खुल सकेंंगी

डिजिटल डेस्क छतरपुर । ईशानगर के कालापानी गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद एक बार फिर से छतरपुर अनुभाग के तहत आने वाले सभी मार्केट और दुकानों को आगामी आदेश तक के लिए बंद रखने के निर्देश कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा जारी किए गए हैं। आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, दवा, सब्जी की दुकानें छोड़कर सभी तरह की दुकाने बंद रहेंगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व तक जिले में एक भी कोरोना के मरीज न मिलने से लॉक डाउन में ढील दी गई थी। इसके तहत जिले की सभी दुकानें नियमित रूप से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुल रही थीं, लेकिन कोरोना मरीजों के मिलने के बाद एक बार फिर से लोगों की सुरक्षा और कोरोना सक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है।
खुलने के एक घंटे बाद ही बंद कराई गईं दुकानें
रोज की तरह सोमवार को भी दुकान संचालकों ने सुबह 10 बजे अपनी दुकानें खोलीं। दुकाने खुलने के एक घंटे बाद ही प्रशासिनक अमला और पुलिस विभाग का अमला दुकाने बंद कराने पहुंच गया। लोग समझ ही नहीं पाए कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि फिर से दुकाने बंद कराई जाने लगीं। हालांकि अधिकारियों ने दुकानदारों को बताया कि कालापानी में कोरोना पाजिटिव मरीज मिला है। उक्त मरीज छतरपुर भी आया था। और कई जगहों पर गया था। लिहाजा सुरक्षा के लिहाज से दुकाने बंद कराई जा रही हैं।
मास्क लगाकर ही निकलें बाहर : अब शहर में ऐसे आयोजन लंगर, भंडारा, सामूहिक भोज नहीं होंगे। जिनमें 20 से अधिक शामिल हों। सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाना अनिवार्य होगा, घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाना या ढंकना अनिवार्य होगा। 60 वर्ष से अधिक एवं 15 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को स्वास्थ्य अथवा अपरिहार्य कारणों को छोड़कर घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
ये दुकाने रहेंगी बंद
एसडीएम प्रियांशी भंवर द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत छतरपुर अनुविभाग में दूध, सब्जी, फल, दवाई इत्यादि अत्यावश्यक वस्तुओं को छोड़कर शेष व्यावसायिक संस्थान जैसे सराफा, चाय-नाश्ते के ठेले, हार्डवेयर, अंडर गारमेंट, कपड़े की दुकानें, हाट बाजार, सिनेमा हाल, मैरिज गार्डन, पुस्तकालय, जिम, वॉटर पार्क और कार्यालयों में बायो मैट्रिक से उपस्थिति सहित अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छतरपुर मेंआइसोलेशन वार्ड में दो मरीजों की मौत, एक की रिपोर्ट निगेटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रदेश में सबसे पहले छतरपुर में बोर्ड परीक्षा कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा
दैनिक भास्कर हिंदी: दुखद: मृत मां के शव के साथ घंटों खेलते रहे बच्चे, जानें छतरपुर-सागर हाईवे पर हादसे का सच
दैनिक भास्कर हिंदी: छतरपुर में 4100 संक्रमित मरीजों का अनुमान लगाकर इलाज की व्यवस्था में जुटा प्रशासन
दैनिक भास्कर हिंदी: सागर-छतरपुर मार्ग पर मजदूरों से भरा ट्रक पलटा, 5 की मौत