छतरपुर का ट्रक कानपुर में ट्रेलर से टकराया ,लगी आग - दो चालकों सहित तीन लोग जिंदा जले

Chhatarpur truck collided with trailer in Kanpur, caught fire - three people including two drivers burnt alive
छतरपुर का ट्रक कानपुर में ट्रेलर से टकराया ,लगी आग - दो चालकों सहित तीन लोग जिंदा जले
जा रहा था गोरखपुर , छतरपुर का है मृतक छतरपुर का ट्रक कानपुर में ट्रेलर से टकराया ,लगी आग - दो चालकों सहित तीन लोग जिंदा जले

डिजिटल डेस्क छतरपुर । शहर के अनाज व्यापारी दिलीप अग्रवाल का ट्रक पिछली शाम जौ लेकर छतरपुर से गोरखपुर के लिए रवाना हुआ। कानपुर जिले के घाटमपुर के पास पहुंचने पर यह ट्रक और एक ट्रेलर की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक और टेलर में आग लग गई, इससे दोनों वाहनों के ड्राइवर, एक के क्लीनर की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद नेशनल हाइवे में जाम लग गया। पुलिस अधीक्षक (कानपुर आउटर) अष्टभुजा पी सिंह ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिसमें दोनों के चालकों और ट्रक के खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस दुर्घटना के कारण 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसे घंटों प्रयास के बाद सामान्य किया जा सका। अधिकारी के अनुसार मृतकों की पहचान फतेहपुर निवासियों महेश उर्फ  रुद्रपाल (45) व अंकित पाल (25) और छतरपुर निवासी कन्छेदी कुशवाहा (45)के रूप में हुई है। सिंह ने बताया कि जौ से लदा ट्रक (एमपी 20 एचबी 3125) कानपुर-घाटमपुर राजमार्ग पर स्थित सजेती थाना क्षेत्र के अमौली गांव के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे ट्रेलर ने उसमें टक्कर मार दी। दोनों ट्रकों में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से ट्रक का क्लीनर बाल-बाल बच गया। उसकी पहचान छतरपुर जिला निवासी अरविंद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वाहनों की टक्कर से आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दल को बुलाया गया और आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।  इधर, अनाज व्यापारी दिलीप अग्रवाल ने बताया कि जौ भरा ट्रक शनिवार की शाम गोरखपुर के लिए रवाना किया गया था। अलसुबह ट्रक औ ट्रेलर में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक में भरा जौ भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।
 

Created On :   11 Oct 2021 9:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story