- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Shimla: Chief Minister pays floral tributes to former Prime Minister Rajiv Gandhi
दैनिक भास्कर हिंदी: शिमला: मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की

डिजिटल डेस्क, शिमला। 20th August 2020 मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती के अवसर पर छोटा शिमला स्थित राजीव चैक में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को एकता और अखण्डता की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी ने देश की एकता और अखण्डता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को देशवासियों द्वारा हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर, नगर निगम महापौर सत्या कांैडल, नगर निगम शिमला के पार्षद, उपायुक्त अमित कश्यप, नगर निगम शिमला के आयुक्त पंकज राय, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल और अन्य गणमान्यों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।