बाल मृत्यु समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

Child death review meeting organized
बाल मृत्यु समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
 पन्ना बाल मृत्यु समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

 पन्ना। जिले में बाल मृत्यु दर को कम करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय की उपस्थिति में आज बाल मृत्यु की समीक्षा की गई। क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. नीतेश शर्मा के द्वारा बाल मृत्यु के संभावित कारणों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा संस्था और समुदाय के सम्मलित प्रयासों से कैसे बाल मृत्यु दर को कम किया जा सकता है इस पर जानकारी दी गई। एसएनसीयू प्रभारी डॉ. योगेन्द्र चतुर्वेदी ने जिला चिकित्सालय की शिशु स्वास्थ्य सुविधाओं के संबध में बतलाया कि क्षेत्र से गंभीर बच्चों का त्वरित रेफरल एवं एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चों के फालोअप पर विशेष ध्यान देने से बाल मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। सीएमएचओ डॉ. उपाध्याय ने बैठक में समस्त ब्लाकों में प्रत्येक माह बाल मृत्यु की समीक्षा कर उसका कार्यवाही विवरण जिले में प्रेषित करने के निर्देश दिए तथा कहा कि जिला स्तर पर समीक्षा उपरांत राज्य स्तर पर रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी। बैठक में डीसीएम, समस्त डीपीओ, बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, आरबीएसके चिकित्सक एवं एसएनसीयू का स्टॉफ उपस्थित रहा। 
 

Created On :   24 Nov 2022 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story