तालाब में डूबने से बालक की मौत -सरई थाना क्षेत्र में दो दिनों में चार बच्चों की जान गई

Child dies due to drowning in pond - Four children died in two days in Sarai police station area
तालाब में डूबने से बालक की मौत -सरई थाना क्षेत्र में दो दिनों में चार बच्चों की जान गई
तालाब में डूबने से बालक की मौत -सरई थाना क्षेत्र में दो दिनों में चार बच्चों की जान गई

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। सरई थानान्तर्गत दीया गड़ई गांव में शनिवार को तालाब में नहाने गये एक बालक की डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई भेज दिया। जहां रविवार को पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार मृतक बालक छत्रपति सिंह उम्र 11 वर्ष पिता सुखलाल सिंह गांव में स्थित तालाब में नहाने अपनी बहन के साथ गया था। बहन को बाहर खड़ाकर कर वह पानी में नहाने उतरा ही था कि गहरे पानी में चला गया। उसे डूबते देख बहन घर की तरफ भागी। जब तक परिजन पहुंचते वह गहरे पानी में समा चुका था। परिजनों ने पानी से उसे निकाला और अस्पताल ले जाने की तैयारी मेें जुटे थे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया था। ज्ञात हो कि शुक्रवार को सरई थाना क्षेत्र के कठोरी ग्राम में तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। जिनके शव शनिवार को उतराते हुए मिले थे, जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। तीनो बच्चियां आपस में रिश्तेदार हैं। 
डूबी बच्चियों के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख 
शुक्रवार को सरई तहसील क्षेत्रान्तर्गत कठोरी ग्राम स्थित तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई थी। कलेक्टर केवीएस चौधरी ने मृतक के वारिसों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है। साथ ही सरई उपखंड अधिकारी सिंगरौली को स्वीकृत आर्थिक सहायता की राशि नियमानुसार मृतकों के वारिसों को प्रदान किए जाने हेतु निर्देश दिये हैं।

Created On :   30 March 2020 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story