- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Child refer from satna to rewa ambulance admit him nursing home
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना से रीवा के लिए रेफर बीमार बच्चे को नर्सिंग होम के हवाले कर आई 108 एम्बुलेंस!

डिजिटल डेस्क, सतना। ब्रेन फीवर से बेसुध ढाई साल के एक बच्चे शानू कुशवाहा को इलाज के लिए जिला अस्पताल से रीवा मेडिकल कॉलेज ले जाने के बजाय एम्बुलेंस-108 ने बीच रास्ते में एक प्रायवेट एम्बुलेंस के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं परिजनों का आरोप है कि प्रायवेट एम्बुलेंस के ड्राइवर ने बच्चे के परिजनों से 500 रुपए लिए और उसे यहीं के एक निजी नर्सिंग होम में ले गया। जब इलाज के सवाल पर इस नर्सिंग होम ने भी हाथ उठा दिए तो परिजन बच्चे को इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज ले गए।
नाजुक थी हालत
बताया गया है कि कोटर के वार्ड नंबर 3 निवासी रामप्रसाद कुशवाहा के ढाई वर्ष के बेटे शानू को गंभीर हालत में सोमवार की देर रात उसके चाचा रामाश्रय इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए थे। शानू को बच्चा वार्ड में भर्ती करके इलाज शुरु किया गया। मंगलवार को सुबह 7 बजे तक तबियत नियंत्रित नहीं होने पर डा.विनोद दहायत ने शानू को रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। बच्चे को रीवा ले जाने के लिए डयूटी डॉक्टर ने ही एम्बुलेंस-108 कॉल की। जिला अस्पताल में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निकटतम कोटर से एम्बुलेंस बुलाई गई। आरोप है कि एम्बुलेंस-108 का ड्राइवर बीमार शानू को लेकर जिला अस्पताल से रीवा के लिए तो निकला लेकिन उसने बीच रास्ते में एक प्रायवेट एम्बुलेंस बुला ली। प्रायवेट एम्बुलेंस के ड्राइवर ने बच्चे के चाचा रामाश्रय से 500 रुपए लिए और उसे एक प्रायवेट शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाने के बाद निजी नर्सिंग होम में ले गया। जब निजी नर्सिंग होम ने भी हाथ उठा दिए तो अंतत:शानू को परिजन एक अन्य प्रायवेट एम्बुलेंस से रीवा मेडिकल कालेज ले गए।
क्यों आई ये नौबत
उधर, इस मामले में चिकित्सा हेल्थ केयर के जिला समन्वयक आशुतोष चतुर्वेदी ने परिजनों के आरोप को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि ये सही है कि कॉल के वक्त जिला अस्पताल में एम्बुलेंस की उपलब्धता नहीं होनेे के कारण निकटतम कोटर से एम्बुलेंस बुला कर उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन रास्ते में बच्चे के चाचा रामाश्रय ने रीवा जाने से इंकार कर दिया। चाचा ने जब जिद की तो ड्राइवर ने उनसे इस संबंध में लिखित सहमति ले ली थी कि वो रीवा नहीं जाना चाहते। सतना के ही प्रायवेट अस्पताल में इलाज कराना चाहते हैं। उन्होंने ये भी लिखा कि पेसेंट की सारी जिम्मेदारी उनकी है। श्री चतुर्वेदी के मुताबिक ऐसे में ये आरोप सही नहीं है कि 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर ने पेसेंट और परिजनों को प्रायवेट एम्बुलेंस या फिर निजी नर्सिंग होम में जाने को बाध्य किया था।
जिले में हैं 17 एम्बुलेंस
उल्लेखनीय है, गंभीर रोगियों के परिवहन के लिए जिले में 17 एम्बुलेंस उपलब्ध हैं। इनमें से एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (एएलएस) और 16 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (बीएलएस)हैं। इन एम्बुलेंस का संचालन डॉयल-108 के माध्यम से चिकित्सा हेल्थ केयर करती है। एएलएस को दिन में जिला अस्पताल में और रात में सिटी कोतवाली में रखा जाता है,जबकि अन्य 16 बीएलएस कस्बाई इलाकों में तैनात रहती हैं।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भगवान भरोसे हैं सतना के 150 से भी ज्यादा एटीएम ,सुरक्षा के इंतजाम नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना जिले के 120 गांवों में पेट्रोलियम की तलाश शुरु, खटखरी से रनेही के बीच अच्छे संकेत
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना में जुड़वा मासूमों की हत्या के आरोपी ने जेल में फांसी लगाई
दैनिक भास्कर हिंदी: गरीबों के लिए सतना से भेजा गया एक ट्रक घटिया गेहूं, अनूपपुर SWC के अफसरों ने वापस किया
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना शहर में 50 से भी ज्यादा ब्लैक स्पॉट , चिन्हित हैं 12 जानलेवा अंधे मोड़