Satna News: रामपुर बाघेलान कस्बे में महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को सिविल जेल की नोटिस

रामपुर बाघेलान कस्बे में महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को सिविल जेल की नोटिस
20 एकड़ सरकारी जमीन पर कर रखा है कब्जा

Satna News: रामपुर बाघेलान कस्बे में महिला से छेड़छाड़ और धमकाने के मामले में जेल भेजे गए अशोक सिंह पुत्र लक्ष्मीनारायण सिंह, निवासी करही के खिलाफ शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ की गई है। एसडीएम बीके मिश्रा ने बताया कि पटवारी हल्का सगौनी के अंतर्गत ग्राम करही में 20 एकड़ सरकारी जमीन पर लंबे समय से कब्जा कर आरोपी खेती कर रहा है।

सुपुर्दगी में मिली फसल भी बेंच डाली

इसी वर्ष रबी के मौसम में उक्त जमीन की नापजोख के बाद प्रशासन ने गेहूं की फसल कटवाकर आरोपी की सुपुर्दगी में रखवाई, पर उसने गुपचुप तरीके से फसल बेंच दी और पैसे भी हड़प गया।

यह बात संज्ञान में आने पर तहसीलदार ने सिविल जेल की कार्रवाई के लिए एसडीएम कार्यालय को पत्र लिखा है, जिसके परीक्षण के पश्चात एसडीएम श्री मिश्रा ने आरोपी को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर जवाब-दाखिल करने के लिए कहा है, ऐसा नहीं करने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   31 Dec 2025 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story