- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- डिस्चार्ज के दौरान स्टाफ के साथ...
Satna News: डिस्चार्ज के दौरान स्टाफ के साथ शिशु और परिजन डीएच में ट्रिपलेट प्रसव का मामला
Satna News: जिला अस्पताल की नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में पहली बार ऐसा हुआ है जब ट्रिपलेट प्रसव के बाद तीनों शिशु स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। डॉक्टर बताते हैं कि आमतौर पर ऐसे मामलों में एक-दो शिशुओं की डेथ हो जाती है, लेकिन बेहतर केयर की बदौलत स्वास्थ्य अमला तीनों शिशुओं को बचाने में कामयाब रहा। एक महीने 9 दिन एसएनसीयू में भर्ती रहने के बाद तीनों शिशुओं को 29 दिसंबर को एक साथ डिस्चार्ज किया गया।
ये है मामला
दरअसल बुडेखन मैहर निवासी मिथलेश पटेल की 28 वर्षीय पत्न रंजना पटेल को 21 नवंबर को परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। यहां लगभग 2 घंटे के अंतराल में रंजना पटेल ने 3 शिशुओं को जन्म दिया। पहला शिशु 1.445 किलोग्राम, दूसरा 1.610 और तीसरा शिशु 1 किलो 50 ग्राम का पैदा हुआ था। वजन कम होने की वजह से तीनों बच्चों को एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था। अच्छी बात यह रही कि परिजनों को ये जानकारी पहले से थी कि रंजना की कोख में 3 शिशु पल रहे हैं, ये लोग डीएच पहुंचे थे।
इनका कहना है।
एसएनसीयू में ऐसा पहली दफा हुआ है जब ट्रिपलेट प्रसव वह भी सामान्य से कम वजन होने के बाद भी तीनों शिशुओं को बचाया गया है। इन बच्चों के इलाज और देखभाल में डॉक्टर-स्टाफ ने कोई कसर नहीं होड़ी।
डॉ सुधांशु गर्ग, इंचार्ज एसएनसीयू
Created On :   31 Dec 2025 2:55 PM IST












