- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- प्राकृतिक सौंदर्य के सानिध्य में...
प्राकृतिक सौंदर्य के सानिध्य में नागरिक करेंगे नववर्ष का स्वागत
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। नववर्ष का जश्न मनाने के लिए युवा अपने मित्रों एवं परिवार के साथ अभी से नियोजन करने लगे हैं। इसके लिए लोगों की पहली पसंद नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प, हाजराफॉल, पांगडी, जलाशयों के साथ ही जिले के आसपास के पिकनिक स्पॉट भी है। घनी वादियां, घने जंगल और पहाड़ों के खुबसूरत नजारों के बीच नए साल का जश्न मनाने के साथ ही युवा यहां फोटोग्राफी करने के लिए बेताब नजर आ रहे हंै। पिकनिक स्पॉट्स पर फैली हरियाली, प्राकृतिक सुंदरता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। युवाओं का कहना है कि न्यू ईयर को वे अपने खास अंदाज में मनाएंगे और दोस्तों और परिवार के साथ जमकर इंजॉय करेंगे।
नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प
सड़क अर्जुनी एवं अर्जुनी मोरगांव तहसील में फैला नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प हमेशा से ही सैलानियों के लिए पर्यटन हेतु पसंदीदा स्थान रहा है। यहां आनेवाला हर व्यक्ति बाघों के दर्शन लिए उत्सुक रहता है। लेकिन खुशनसीब लोगों को ही यहां बाघ के दीदार हो पाते हैं। लेकिन कोई भी यहां से निराश होकर नहीं लौटता। अनेक प्रकार के वन्यजीव इस टाइगर रिजर्व में मुक्त संचार करते हुए दिखाई देते हंै। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह दृश्य किसी सुनहरे पल से कम नहीं होता।
युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र पांगड़ी जलाशय : गोंदिया शहर से मात्र 15 किमी की दूरी पर स्थित पांगड़ी जलाशय में शहर से बड़ी संख्या में युवा मौज मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। इस वर्ष नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि संपूर्ण परिवारजन यहां पहुंचता है। यहां स्थित जलाशय एवं आसपास पहाड़ियों का नजारा देखने के साथ ही तस्वीरों को कैमरे में कैद करने भी अधिकतर युवा पहुंचते हैं।
बच्चों के लिए भी है अच्छी व्यवस्था
गोंदिया जिले के आदिवासी बहुल एवं नक्सल प्रभावित तहसील सालेकसा के दरेकसा परिसर में स्थित हाजराफॉल बारहों माह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। वन पर्यटन समिति की ओर से इस क्षेत्र की देखभाल की जाती है। यहां पहाड़ों के ऊपर से गिरनेवाले पानी का झरना आकर्षण का केंद्र है। आसपास केवल हरियाली ही हरियाली नजर आती है। बच्चों के लिए यहां साहसी पर्यटन की व्यवस्था की गई है। मुख्य सड़क से लगभग 1 किमी अंदर बसे इस फॉल को देखने के लिए न केवल जिले ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी पर्यटक यहां पहुंचते हैं। नववर्ष में बड़ी संख्या में पर्यटकों के यहां आने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। यहां पर वन पर्यटन समिति की ओर से सभी प्रकार के आवश्यक सुरक्षा इंतजाम भी रखे गए हैं।
तालाबों में रहता है पक्षियों का जमावड़ा
गोंदिया तहसील के ग्राम परसवाड़ा एवं झिलमिली में जैवविविधता से संपन्न बड़े तालाबों में इन दिनों देशी-विदेशी पक्षियों का जमावड़ा लगा हुआ है। जिन्हें देखने के लिए प्रतिदिन सुबह शाम बड़ी संख्या में प्रकृति प्रेमी यहां पहुंचते हैं। नए साल में भी अनेक युवा अपने मित्रों एवं परिवार के साथ यहां जाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
विदेशी मेहमान एक निश्चित अवधि में ही यहां रहते हैं और फरवरी तक अपने-अपने गंतव्य पर वापस चले जाते हैं। एक से बढ़कर एक सुंदर पक्षियों को अपने कैमरे में कैद करने के लिए यहां आनेवाले सभी पर्यटकों के हाथों में कैमरे अथवा मोबाइल दिखाई पड़ते हैं।
कुछ विद्यार्थी पक्षियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने भी यहां पहुंचते हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र का वैभव सारस पक्षी भी यहां पर्यटकों को दिखाई देता है। इसलिए नए साल के जश्न के दौरान इन स्थानों पर अच्छी खासी भीड़ रहने की संभावना है।
Created On :   28 Dec 2021 5:59 PM IST