- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- सपने हवाहवाई हुए, टूर पैकेज के नाम...
Gondia News: सपने हवाहवाई हुए, टूर पैकेज के नाम पर लगा 2 लाख का चूना

- इंस्टाग्राम पर टूर पैकेज किया था सबमिट
- ड्रीम हॉलिडे एजेंसी ने गूगल पे से ली रकम
Gondia News गोंदिया के रामनगर पुलिस थानांतर्गत आनेवाले अवंतीबाई चौक निवासी फरियादी मिलिंदकुमार विकास उके (27) ने सिक्कीम-दार्जिलिंग घूमने जाने के लिए इंस्टाग्राम पर टूर पैकेज सर्च किया और टूर पैकेज का फार्म सबमीट कर ड्रीम हॉलीडे एजेंसी से संपर्क किया। जिसके बाद तीन आरोपियों द्वारा फरियादी को बार-बार फोन कर टूर पैकेज में फ्लाइट की टिकट, होटल बुकिंग, लोकल ट्रांसपोर्ट के लिए रुपए भरने के लिए कहा। जिस पर फरियादी ने 2 लाख 2 हजार 769 रुपए ऑनलाइन के माध्यम से आरोपियों को भेज दिए। लेकिन आरोपियों ने फरियादी को जो सपने दिखाए थे, वह हवाहवाई निकले।
स्वयं को ठगा महसूस होने के बाद फरियादी ने गोंदिया के रामनगर पुलिस स्टेशन में 21 अप्रैल को मामला दर्ज कराया है। इस संदर्भ में रामनगर पुलिस ने जानकारी दी कि 25 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक सिक्कीम-दार्जिलिंग में फरियादी मिलिंदकुमार उके ने अपने परिवार के साथ जाने का प्लान बनाया था। मिलिंदकुमार ने अपने मोबाइल व इंस्टाग्राम पर टूर पैकेज सर्च कर उसमें टूर पैकेज का फार्म सबमिट किया। इस बीच ड्रीम हॉलिडे एजेंसी से संपर्क हुआ।
एजेंसी के आरोपी मोहन गुप्ता, अशोक एवं विनीतकुमार द्वारा फरियादी से संपर्क कर टूर पैकेज में फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग, लोकल ट्रांसपोर्ट के लिए 2 लाख 2 हजार 769 रुपए ऑनलाइन गूगल पे के माध्यम से ले लिए। लेकिन आरोपियों द्वारा किसी भी तरह की सुविधा टूर पैकेज में नहीं दी गई। इसके बाद फरियादी ने रुपए वापस मांगे। लेकिन आरोपियों ने फरियादी से ली गई राशि नहीं लौटाई। स्वयं को ठगा महसूस कर फरियादी ने रामनगर पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी मोहन गुप्ता, अशोक एवं विनीतकुमार के खिलाफ अपराध क्रमांक 153/2025, बीएनएस की धारा 318 (4), 66 (डी) आयटी एक्स के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक देशमुख कर रहे हैं।
Created On :   23 April 2025 4:03 PM IST