Gondia News: नकली शराब बेचने वालों का पर्दाफाश, असली का लेबल लगाकर बेच रहे थे

नकली शराब बेचने वालों का पर्दाफाश, असली का लेबल लगाकर बेच रहे थे
  • 5 लाख 88 हजार का माल जब्त, 3 हिरासत में, 1 फरार
  • स्पिरीट, खाली बोतल, डुप्लिकेट लेबल बरामद

Gondia News गोंदिया से सटे भागवतटोला में नकली शराब बनाकर बोतल में भरकर उस पर असली शराब कंपनी का लेबल लगाकर बेचा जा रहा था। इसकी भनक लगते ही स्थानीय अपराध शाखा छापामार कार्रवाई कर लाखों का माल बरामद किया है। यह कार्रवाई 28 अप्रैल की देर रात की गई है। इस कार्रवाई में 5 लाख 88 हजार 260 रुपए का माल जब्त किया गया है। इस मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक आरोपी फरार बताया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार स्थानिक अपराध शाखा की टीम 28 अप्रैल की रात रामनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र और शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र परिसर में गस्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि भागवतटोला के खेत परिसर में ढाकनी निवासी आरोपी धर्मेंद्र डहारे अपने अन्य साथियों के साथ एक मकान के अंदर नकली अंग्रेजी शराब बनाने का काम किया जा रहा है। खबर मिलते ही अपराध शाखा की टीम ने वरिष्ठों को सूचित कर उक्त ठिकाने पर कार्रवाई हेतु पहुंची। 28 अप्रैल की देर रात 12.30 बजे के दौरान छापामार कार्रवाई कर नकली अंग्रेजी शराब निर्माण में प्रयोग होने वाले सामान सहित 3 व्यक्तियों को धर दबोचा।

पुलिस टीम ने उक्त नकली शराब अड्डे से नकली शराब के लिए इस्तेमाल होने वाले स्पिरीट, खाली बोतल, डुप्लिकेट लेबल, विविध रंग के चॉकलेटी फ्लेवर, 4 दोपहिया वाहन, प्लास्टिक कैन, ड्रम, नकली इंग्लिश शराब, टिल्लू पंप व शराब निर्माण के लिए अन्य सामग्री मिलाकर कुल 5 लाख 88 हजार 260 रुपए का माल आरोपियों के पास से बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में ढाकनी निवासी हंसराज सुखचंद मस्करे (49), जितेंद्र गोधनलाल नागपुरे (36) एवं ओझीटोला निवासी गुलाब किसन वाढ़वे (40) का समावेश है, जबकि ढाकनी निवासी आरोपी धर्मेंद्र डहारे फरार बताया गया है। पुलिस उपनिरीक्षक शरद सैदाने की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रामनगर पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र शराब बंदी अधिनियम 1949 की धारा 65 अ, ब ,क, ड, ई, 83, 108 उपधारा 123 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोंदिया गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के निर्देश व उपविभागीय पुलिस अधिकारी उपविभाग गोंदिया रोहिणी बनकर के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक धीरज राजूरकर, पुलिस उपनिरीक्षक शरद सैदाने, पुलिसकर्मी राजेंद्र मिश्रा, महेश मेहर, भुवन देशमुख, सुजित हलमारे, प्रकाश गायधने, इंद्रजीत बिसेन, सुबोध बिसेन, दुर्गेश तिवारी, घनश्याम कुंभलवार, राम खंदारे, लक्ष्मण बंजार ने की।

Created On :   30 April 2025 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story