- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सीएम ने पूछा, सिंगरौली में क्यों...
सीएम ने पूछा, सिंगरौली में क्यों बढ़ रहे कोरोना के केस?
- वीडियों कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से पूछा कारण, अन्य स्थितियों की भी ली जानकारी
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। कोरोना संक्रमण के केसों से दलहती ऊर्जाधानी की धमक भोपाल तक पहुंची है। दरअसल, बार्डर के संवेदनशील हालातों के बाद भी सिंगरौली जिला कोरोना की शुरूआत से ही सुरक्षित जिलों में शामिल था। क्योंकि यहां कोरोना संक्रमितों के केस मिलने का ग्राफ काफी कम चल रहा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिले में अचानक से कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ गया है। जिसे देखकर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिंतित हो उठे हैं। यह बात सामने आयी है, शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा जिले में कोरोना के बढ़ते ग्राफ की जानकारी लेने की गई वीडियो कांफ्रेंसिंग से। जानकारी के अनुसार वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर राजीव रंजन मीना से पूछा है कि ऐसा क्या हो गया कि सिंगरौली में अचानक कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ गया? कहा तो यह भी जा रहा है कि सिंगरौली की इस स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी भी जतायी है और उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण के बचाव से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं को सुचारू कराने का भी निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि समीक्षा दौरान मुख्यमंत्री ने टेस्ट की संख्या बढ़ाने, होम आइसोलेशन मरीजों की अच्छे से मॉनीटरिंग कराने और जिले में बाहर से खासकर दूसरे राज्यों से आने वालों की ट्रैसिंग व स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से कराये जाने का भी निर्देश दिया है।
कलेक्टर ने सीएम को बताये ये कारण
कलेक्टर श्री मीना ने बताया है कि वीडियों कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री द्वारा पूछे गये सवाल पर उन्होंने बताया है कि जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढऩे का कारण हैं बड़ी संख्या में संक्रमित पाये गये जिला जेल के बंदी और एसएफ के जवान। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में अकेले जिला जेल में करीब ३७ बंदी कोरोना संक्रमित के रूप में चिन्हित हुये हैं। ऐसे ही बड़ी संख्या में एसएफ के करीब २१ जवान भी कोरोना संक्रमित के रूप में चिन्हित हुये हैं। जबकि इसके अलावा जिले में करीब ८० ऐसे लोग कोरोना संक्रमित के रूप में चिन्हित हुये हैं, जो जिले में बाहर से आये थे।
बार्डर के कारण बढ़ा खतरा
वीडियो कांफ्रेंसिंग के संबंध में जानकारी देते हुये कलेक्टर श्री मीना ने बताया है कि अपना जिला उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाओं से बिल्कुल सटा है। इससे इन दोनों राज्य के लोगों की आवाजाही जिले में नियमित रूप से होती है, लेकिन इन राज्यों से जिले में आने वालों की स्क्रीनिंग व जांच में पिछले कुछ में कड़ाई की गई है। जो जिले में कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने में कारगर साबित हो सकता है।
Created On :   10 Aug 2020 6:44 PM IST