एनसीएल का कोयला उत्पादन 50 मिलियन टन के पार ; बनाया रिकार्ड

coal company NCL has produced 50 million tonnes of coal
एनसीएल का कोयला उत्पादन 50 मिलियन टन के पार ; बनाया रिकार्ड
एनसीएल का कोयला उत्पादन 50 मिलियन टन के पार ; बनाया रिकार्ड

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (मोरवा)। कोयला उत्पादन लक्ष्यों के मद्देनजर भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी एनसीएल ने रविवार को एक और अहम उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 1 अप्रैल से 29 अक्टूबर की अवधि तक 50 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर लिया है। कंपनी ने 29 अक्टूबर को आंकड़ा पार करते हुए 50.25 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर लिया है, जो पिछले वित्त वर्ष के  समान अवधि के मुकाबले लगभग 19 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष में 29 अक्टूबर तक एनसीएल ने 42.48 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया था। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के अक्टूबर महीने में एनसीएल ने अपने कोयला ग्राहक बिजली घरों को पिछले वित्त वर्ष अक्टूबर महीने में की गई कोयला सप्लाई के मुकाबले लगभग 33 प्रतिशत अधिक कोयले की सप्लाई की है। चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर महीने में 1 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक एनसीएल ने अपने कोयला ग्राहक बिजली घरों को 67.13 मिलियन टन कोयले की सप्लाई की है। जबकि पिछले वित्त वर्ष में इस दौरान एनसीएल ने अपने कोयला ग्राहक बिजली घरों को  50.62 मिलियन टन कोयले की सप्लाई की थी।
अधिक उत्पादन पर बधाई-
एनसीएल के अध्यक्ष सहप्रबंध निदेशक  बीआर रेड्डी, निदेशक कार्मिक सुश्री शांतिलता साहू, निदेशक तकनीकी संचालन गुणाधर पांडेय, निदेशक वित्त पीएसआरके शास्त्री तथा निदेशक तकनीकी परियोजना जेएल सिंह ने कंपनी द्वारा 50 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन एवं प्रेषण किए जाने पर एनसीएल परिवार के हर सदस्य को हार्दिक बधाई दी है। उम्मीद जताई है कि एनसीएल चालू वित्त वर्ष में 91 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण के लक्ष्य को पार करते हुए नया गौरव हासिल करेगी।
दुधिचुआ की विंध्या ड्रैग लाइन में भड़की आग- बीते 21अक्टूबर की रात जब एक तरफ सीआईएल के चेयरमैन गोपाल सिंह कम्पनी के दौरे पर थे तो दुधिचुआ खदान में ज्वाला ड्रैग लाइन में लगी आग को बुझाने के  लिये आपाधापी मची हुई थी। जैसे तैसे उस पर काबू पाया गया और सोमवार की दोपहर दुधिचुआ खदान में कार्यरत विंध्या ड्रैग लाइन में अचानक आग भड़क उठी। घटना दोपहर लगभग 2.30बजे की बताई जा रही है।  सूत्रों का कहना है कि मशीन कार्य कर रही थी कि अचानक एक इलेक्ट्रिक मोटर के केबिल ज्वाइंट के पास से स्पार्क हुआ और उससे जुड़े केबिल ने आग पकड़ ली। आनन फानन डै्रगलाइन में काम कर रहे कर्मियों ने भाग कर फायर विंग को एलर्ट किया। गनीमत रही कि इस बार फायर ब्रिग्रेड सही समय पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया।

 

Created On :   31 Oct 2017 2:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story