- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- कुपोषित बच्चों को देखने उनके घर गए...
कुपोषित बच्चों को देखने उनके घर गए कलेक्टर
भास्कर न्यूज, सिंगरौली (वैढऩ)। कलेक्टर अनुराग चौधरी ने गुरूवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम शहरी क्षेत्र के भ्रमण के तहत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 का भ्रमण किया। वह वार्ड स्थित दुर्गा मंडप में संवाद आयोजित कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान कलेक्टर को जैसे ही यह पता चला कि इस वार्ड में दो बच्चे कुपोषित हैं। तो वह खुद को रोक नहीं पाये और तत्काल आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंच गये। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से उनकी जानकारी ली और कुपोषित बच्चों को देखने उनके घर जा पहुंचे। बच्चों को देखने के पश्चात उपस्थित चिकित्सक एवं महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि बच्चों को कुपोषण दूर करने के लिये पौष्टिक आहार उपलब्ध करायें। वहीं चिकित्सक को निर्देश दिए कि इन बच्चों का उचित देखभाल कर इन्हें कुपोषण से मुक्त करें। संवाद के दौरान नगर निगम आयुक्त शिवेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, पार्षद सुषमा सरीन, प्रभारी उपायुक्त आरपी वैश्य, कार्यपालन यंत्री व्हीबी उपाध्याय, अजीत सिंह बघेल, सहायक यंत्री आरके जैन, जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुभद्रा मानिकपुरी, जिला शिक्षा अधिकारी आरपी पांडेय, डीपीसी एसपी त्रिपाठी, डॉ. एपी पटेल, रेडक्रास से भूपेन्द्र गर्ग, श्री उप्पल, एनटीपीसी के अधिकारियों सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
कॉलोनी का समग्र विकास करे एनटीपीसीसिम्प्लेक्स कॉलोनी में यह देखने को मिला कि जहां कई आदिवासियों, गरीबों की बस्ती हैं, जिनमें आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। एक बड़ी विसंगति यह भी देखने में आयी कि यहां के बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्र या विद्यालय में नहीं जा रहे हैं। जिस पर कलेक्टर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए वार्ड क्रमांक 12 सिम्प्लेक्स कॉलोनी के समग्र विकास का दायित्व एनटीपीसी विंध्यनगर को सौंपा। उन्होंने निर्देश दिये कि एचआर या सीएसआर से यहां समुचित विकास करायें तथा विद्यालय से वंचित बच्चों को विद्यालय भेजा जाये। सुविधाओं का अभाव है इनके टीकाकरण के साथ-साथ पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाये।
Created On :   29 Dec 2017 1:38 PM IST