- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Commander jeep collision with truck, three dead and 20 injured
दैनिक भास्कर हिंदी: मंदिर से दर्शन कर लौट रहे कमांडर जीप को ट्रक ने मारी टक्कर ,3 की मौत, 20 घायल

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। सोमवार की सुबह शहर से 8 किलोमीटर दूर परा चौकी के पास बेलगाम गति से भागते ट्रक क्रमांक टीएन 52 एम 1429 ने सामने से आ रही कमांडर जीप को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भीषण थी कि कमांडर जीप में सवार 3 लोगों की मोके पर मौत हो गई। मृतकों में कमली अहिरवार पति गजुआ उम्र 65 साल, रगौली निवासी गणेश विश्वकर्मा 60 वर्ष निवासी तरीचारकला निवाड़ी व एक अन्य शामिल हैं। जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं।
घायलों में आठ की हालत गंभीर
घायलों में 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सागर मेडिकल कालेज भेजा गया है। बाकी घायलो को छतरपुर जिला अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि कमांडर जीप में सवार लोग जटा शंकर धाम दर्शन करने गए थे। जब वापस लौट रहे थे, उसी समय हादसे का शिकार हो गए। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कमांडर जीप के आगे ट्रैक्टर चल रहा था, जैसे ही उसे ओवरटेक कर कमांडर चालक आगे बढ़ा, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने जीप में टक्कर मार दी। घायलो में आशुतोष मिश्रा, पंचम खंगार, सुक्का पाल, रामसेवक को ग्वालियर रैफर किया गया है।
कुत्ते ने बच्चे को काटा , नहीं मिला एंटी रेबीज
बकस्वाहा के सेड़ारा गांव के रविन्द्र पिता मालाढाई के 10 साल के बच्चे को कुत्ते ने काटा वो अपने बच्चे को लेकर बकस्वाहा आये जहां डॉक्टर एल एल अहिरवार ने कहां की एंटी रेबीज के जो इन्जेक्शन लगते है वो है ही नहीं । ऐसे में पिता ने अपने बच्चे को लेकर दूसरे जिले दमोह का रुख किया और वहां जा कर इलाज संभव हो सका ।सवाल ये खड़ा होता की एक ओर सरकारे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की बात करती है और दूसरी ओर 20 किलोमीटर का गांव से सफर तय करने आया रविन्द्र को इलाज नही मिला उसके बाद उसको 50 किलोमीटर का सफर तय करके दूसरे जिला इलाज कराने जाना पड़ा। अगर किसी, को कुत्ते ने काट लिया है तो 72 घंटे के अंतराल में एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन अवश्य ही लगवा लेना जरूरी होता है। अगर 72 घंटे के अंतराल में मरीज इंजेक्शन नहीं लगवाता है तो वह रेबीज रोग की चपेट में आ सकता है। ऐसा होने के बाद रेबीज का कोई भी इलाज उपलब्ध नहीं हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तेज रफ्तार भागती बस ने दोपहिया वाहन को मारी टक्कर, एक की मौत, पत्नी व बच्चे घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: निर्वाचन कर्मियों को लेकर लौट रही तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: बस ने बाइक को मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में दंपति और 7 साल के बेटे की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: बाइक सवार भाइयों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा गंभीर
दैनिक भास्कर हिंदी: बस का ब्रेक फेल, ट्रक ने मारी टक्कर, स्कूली बच्चों सहित 11 घायल