- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- स्मार्ट बिजली एप से सेल्फ फोटो मीटर...
स्मार्ट बिजली एप से सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग कर सकते हैं उपभोक्ता
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। मीटर रीडिंग की तरह-तरह की समस्याओं से जूझते उपभोक्ताओं को राहत पाने एक ऑप्शन काफी कारगर साबित हो सकता है। यह ऑप्शन है, सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग का। इसमें उपभोक्ता अपने यहां लगे बिजली के मीटर की रीडिंग स्मार्ट बिजली एप में मीटर रीडर की तरह लें सकते हैं। अगर रीडिंग का तौर-तरीका सही रहा और एप में दिये गये सभी ऑप्शन्स को भर देंगे, तो उपभोक्ता द्वारा एप में अपलोड की गई रीडिंग के अनुसार ही उनका बिजली का बिल तैयार होगा। इस ऑप्शन का उपयोग उपभोक्ताओं द्वारा स्वयं करने से उन्हें, प्राथमिक तौर मीटर रीडर द्वारा की जाने वाली गलत रीडिंग की समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा। बिजली महकमे से मिली जानकारी के अनुसार इसके अलावा अन्य कई ऐसे फायदे भी सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग से उपभोक्ताओं को सीधे मिल सकते हैं, जिसके लिये उपभोक्ता अभी परेशान होते रहते हैं।
क्या व कैसी है यह रीडिंग
सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग, बिजली कंपनी की ऐसी व्यवस्था है। जिसमें उपभोक्ताओं को उनके खुद के मीटर की रीडिंग लेने का अवसर दिया गया है। उपभोक्ता को रीडिंग बिजली कंपनी के स्मार्ट बिजली एप में लेनी होती है। जिसमें रीडिंग की फोटो अपलोड करनी होती है और अन्य जानकारियां दर्ज करनी होती है। यह प्रक्रिया लगभग मीटर रीडर द्वारा रीडिंग लेते समय की जाने वाली प्रक्रिया के जैसी ही है।
ऐसे करें सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग
अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से स्मार्ट बिजली एप डाउनलोड करें। एप को ओपन करते ही उसमें यूजर-आईडी व गेस्ट से लॉगइन का आप्शन आयेगा। दोनों में से किसी भी ऑप्शन से आप अगले ऑप्शन तक जा सकते हैं। इसके बाद जीपीएस इनेबल का ऑप्शन आयेगा, जिसे ऑन करना होगा। लॉगइन ऑप्शन के बाद उपभोक्ता को अपना आईवीआरएस नंबर दर्ज करना होगा। आईवीआरएस नंबर दर्ज करने के बाद व्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर टेक फोटो का ऑप्शन आयेगा, जिसमें मीटर की रीडिंग की फोटो लेकर अपलोड करें। रीडिंग की फोटो अपलोड करने के बाद मैनुअली रीडिंग का आंकड़ा दर्ज करें व पूछी जाने वाली अन्य जानकारियां भी दर्ज करें।
जानें, मीटर रीडिंग के दोनों पहलू
- अभी कैसे चल रही रीडिंग व्यवस्था
जिले में अभी मीटर रीडिंग की बिजली कंपनी संविदाकार के माध्यम से करा रही है। जानकारी के अनुसार प्रत्येक उपभोक्ता के यहां की रीडिंग के लिये बिजली कंपनी संविदाकार को 4 रूपये प्रति रीडिंग भुगतान करती है। जिसमें संविदाकार खुद और अपने मीटर रीडर को भुगतान करता है।
- उपभोक्ता की रीडिंग पर क्या होगा?
अगर उपभोक्ता अपने घर या दुकान आदि के मीटर की रीडिंग स्वयं करता है और उसकी रीडिंग कनफर्म हो जाएगी। ऐसी स्थिति में सेल्फ रीडिंग का भुगतान संविदाकार के हिस्से से कम कर दिया जाएगा।
100 से 150 उपभोक्ता कर रहे सेल्फ रीडिंग
बिजली कंपनी की सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग व्यवस्था कोई नई व्यवस्था नही है। यह पहले शुरू हुये स्मार्ट बिजली एप के साथ शुरू हुई थी। कंपनी के स्थानीय दफ्तर के अनुसार जिले में हर माह करीब 100 से 150 उपभोक्ता खुद अपने यहां के बिजली मीटर की रीडिंग लेकर अपलोड कर रहे हैं। जिसमें ज्यादातर की रीडिंग कनफर्म भी हो रही है।
इनका कहना है
सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग की सुविधा कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के लिये ही काफी पहले ही चालू की गई थी। इसका उपयोग करने से उपभोक्ताओं को मीटर रीडर द्वारा की जाने वाली गड़बडिय़ों से छुटकारा मिलेगा। साथ अन्य कई समस्याएं भी कम होगी।
- अजीत सिंह बघेल, डीई वैढऩ सिटी
Created On :   21 Dec 2019 5:55 PM IST