- Home
- /
- राज्य
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- शिमला
- /
- शिमला: काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य...
शिमला: काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रभावी तरीके से सुनिश्चित किया जाएः मुख्यमंत्री
डिजिटल डेस्क,शिमला। No. 991/2020-PUB 24th July 2020 काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रभावी तरीके से सुनिश्चित किया जाएः मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और विभिन्न प्रबन्धों के दृष्टिगत आज शिमला में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव अनिल खाची और अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान से चर्चा की। बैठक में मुख्यमंत्री को प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों के बारे में अवगत करवाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रभावी तरीके से किया जाना चाहिए। लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कोरोना संक्रमण को नियन्त्रित करने के लिए प्रदेश में प्रभावी कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए निर्धारित किए गए प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।
Created On :   27 July 2020 4:08 PM IST