- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- राजगढ़
- /
- कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों...
कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित
डिजिटल डेस्क, राजगढ़। राजगढ़ जिले के जीरापुर, खिलचीपुर, ब्यावरा तहसील मुख्यालय में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति के निवास स्थल को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। जिले के जीरापुर, खिलचीपुर, ब्यावरा में युक्तियुक्तकरण पश्चात सभी तहसील में 03 कंटेनमेंट क्षेत्र हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश अनुसार पॉजेटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान दाई और भगवानसिंह सौंधिया के मकान तक बाई और संतराम गोकुल प्रसाद बैरागी के मकान तक एवं सामने श्री लाल सौंधिया के मकान तक बाई और मानसिंह सौंधिया के मकान तक और दाई और शिवलाल के मकान तक ग्राम कुमड़ी, दाई और बद्रीलाल जाटव के मकान तक बाई और मुन्नालाल जाटव के मकान तक एवं सामने मोहनलाल गुप्ता के मकान तक किशनगढ़ मोहल्ल वार्ड नम्बर 02, दाई और सुरेन्द्र गुप्ता के मकान तक बाई और नन्द किशोर जानोरिया के मकान तक सुनेरा नाका वार्ड नम्बर 02, दाई और राजेश जमीदार के मकान तक बाई और रामनारायण के मकान तक एवं सामने बसंत करोडि़या के मकान तक वार्ड नम्बर 13, बाई और शांतीबाई कुम्हार के मकान तक बाई और राहुल नाथ के मकान तक वार्ड नम्बर 13, दाई और हारूण ताई के मकान तक बाई और सलीम कुरैशी के मकान तक एवं सामने मुसरर्फ भाई के मकान तक माताजी मोहल्ला वार्ड नम्बर 04 जीरापुर, दाई और सावित्री गुप्ता, नीरज सिंघी के मकान तक तथा बाई और विजय करोटिया के मकान तक वार्ड नम्बर 07, दाई और मनोज साहू इरसाद भाई के मकान तक तथा बाई और गली तक, वार्ड नम्बर 05, खिलचीपुर व दाई और भारतसिंह खिंची के मकान तक तथा खाली प्लाट तक तथा बाई और मनोहरलाल शर्मा तथा उपचारण सेनिजी के मकान तक वार्ड नम्बर 10, दाई और रईस खां भेरूलाल के मकान तक तथा बाई और विष्णु गुप्ता के मकान तक वार्ड नम्बर 05, दाई और असलम खा, सुरेश सिंह राठौर के मकान तक तथा बाई और शफीक पेंटर के मकान तक वार्ड नम्बर 08, विकास चौहान सिविल जज का शासकीय आवास दाई और पी.डी. शर्मा का शासकीय आवास बाई और भंवरलाल चौहान एवं रामविलास विश्वाला के मकान तक गायत्री मंदिर के पिदे वार्ड नम्बर 10 दाई और राफीक भाई राईस भाई का मकान तथा बाई और राधेश्याम मालवीय के मकान तक वार्ड नम्बर 05, दाई और बनवारी केसरा जमनालाल कसेरा के मकान तक तथा बाई और खाली मकान तक वार्ड नम्बर 07 नगर परिषद खिलचीपुर, दक्षिण दिशा में बद्रीसिंह तोमर के मकान से लेकर उत्तर दिशा में पल्ली सरदार के मकान तक व दक्षिण दिशा में झीपा मंदिर की धर्मशाला से लेकर समाधिया के मकानतक भवर मोहल्ला वार्ड नम्बर 02, पूर्व दिशा में गोकुल प्रसाद शर्मा के मकान से लेकर पश्चिम दिशा में महेश यादव के मकान तक मण्डी कर्मचारी कॉलोनी वार्ड नम्बर 08, पश्चिम दिशा में भगवती बाई के मकान से लेकर पूर्व दिशा में रामगोपाल यादव के मकान तक सुठालिया रोड बायपास वार्ड नम्बर 18, उत्तर दिशा में मुकेश जोशी के मकान से लेकर पश्चिम दिशा में राजू कारपेंटर के मकान तक व कैलाश प्रजापति के मकान से सरदार की दीवार तक जूना ब्यावरा शनि वार्ड नम्बर 13, उत्तर दिशा में लोकेश शर्मा के मकान से लेकर दक्षिण दिशा में बिहारी के मंदिर तक बिहारी मार्ग वार्ड नम्बर 12, पश्चिम दिशा में रवि शर्मा के मकान से लेकर दक्षिण दिशा में प्रेमनारायण सक्सेना के मकान तक व उत्तर दिशा में सक्सेना के मकान से लेकर पश्चिम दिशा में रमेश गुप्ता के मकान तक एस.डी.एम. निवास के पीछे वार्ड नम्बर 13 नगर पालिका ब्यावरा, तक कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इस कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा। कंटेनमेंट एरिया को पेरिमीटर कंट्रोल किया जाएगा जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी प्रकार के लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया में सी.एम.एच.ओ. द्वारा विशेष रैपिड रिस्पांस टीम या मोबाइल यूनिट का गठन किया जाएगा और कंटेनमेंट एरिया और एग्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जाएगी । समस्त टीम कोविड-19 सस्पेक्टेड केस की मॉनिटरिंग की जाएगी और संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर रैपिड रिस्पांस टीम को तत्काल सूचना दी जाएगी। जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है उनका प्रतिदिन फॉलो किया जाएगा इसके अलावा आगे संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संदिग्ध मरीज की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री ट्रेक करते हुए समस्त संबंधियों से अनिवार्यता संपर्क किया जा कर उन्हें भी होम करने की कार्यवाही और मॉनिटरिंग की जाएगी।
Created On :   6 Aug 2020 1:12 PM IST