आरईएस के 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार पर ईओडब्ल्यू में अपराध दर्ज

Contractor lodged in EOW on 6 contractors including RES officials
आरईएस के 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार पर ईओडब्ल्यू में अपराध दर्ज
आरईएस के 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार पर ईओडब्ल्यू में अपराध दर्ज

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का मामला
डिजिटल डेस्क रीवा  ।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अनूपपुर जिले में कराए गए एक सड़क के निर्माण में 26.37 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा सामने आया है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) रीवा ने इस मामले में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) के छह अधिकारियों सहित ठेकेदार पर अपराध कायम कर विवेचना शुरु कर दी है। ईओडब्ल्यू एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री जीपी कोरी, तत्कालीन कार्यपालन यंत्री पीसी मेश्राम, तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एलपी मिश्रा, सहायक यंत्री एमके एक्का, उपयंत्री एसएम शर्मा, उपयंत्री प्रेमलाल मांझी, निविदाकार मेसर्स अरुण कांस्ट्रक्शन कम्पनी रीवा एवं अन्य संबंधितों को धारा 420, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी एवं 7(सी), 13 (1)(ए) सहपठित 
धारा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 एवं (संशोधन अधिनियम 2018) के अंतर्गत आरोपी बनाया गया है।
सरकार के खजाने से गए 94.77 लाख 
अनूपपुर जिले के जैतहरी विकासखंड में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर द्वारा वर्ष 2013 से 2017 के बीच की अवधि में ग्राम खोलइया से डालाडीह तक सड़क निर्माण का कार्य कराया गया। इस सड़क के निर्माण पर सरकारी खजाने से 94.77 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे। निर्माण एजेंसी  आरईएस ने यह कार्य रीवा के निविदाकार मेसर्स अरुण कांस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा कराया गया।
वर्ष 2019 में शिकायत पंजीबद्ध
इस सड़क निर्माण में फर्जीवाड़ा किए जाने की शिकायत आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय भोपाल में वर्ष 2019 में पंजीबद्ध हुई थी। जिसे सत्यापन के लिए रीवा भेजा गया। निरीक्षक सीएल रावत द्वारा इस शिकायत की तस्दीक किए जाने पर पाया गया कि स्वीकृत राशि से कम का कार्य हुआ है। 26 लाख 37 हजार 42 रुपये का फर्जी भुगतान कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है।  
इनका कहना है
सड़क निर्माण में फर्जीवाड़ा होने की शिकायत मुख्यालय में हुई थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर अब संबंधित अधिकारियों एवं निविदाकार के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु की गई है।
वीरेन्द्र जैन, एसपी ईओडब्ल्यू रीवा
 

Created On :   5 March 2021 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story