- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में मासूम समेत एक ही परिवार...
रीवा में मासूम समेत एक ही परिवार के 4 सदस्यों में कोरोना संक्रमण
डिजिटल डेस्क रीवा। जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत दुआरी के एक ही परिवार के 4 सदस्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित सदस्यों में पति-पत्नी के अलावा 5 साल का एक मासूम भी शामिल है। सभी संक्रमित 8 मई को सामने आए सतना के कोरोना कैरियर रंजीत पटेल ( रैकवार) के संपर्क में आने के कारण संदेह के दायरे में लिए गए थे। इन सभी की स्वास्थ्य निगरानी के दौरान थ्रोट स्वॉब के सेंपल जांच में लिए गए थे। जिनमें से रीवा के दुआरी निवासी विनीत पांडेय, उनकी पत्नी अन्नू पांडेय, इनके 5 साल के बेटे और एक अन्य रिश्तेदार नवनीत पांडेय में कोरोना के इन्फेक्शन की पुष्टि हुई है। इन सभी को डिघिया स्थित कोरोना कोविड- 19 केयर सेंटर में आइसोलेट किया गया है। बताया गया है कि ये सभी गुजरात के सूरत से उसी बस नंबर जीजे 05 बीवी 9145 में रीवा तक आए थे,जिसमें सतना के दो कोरोना संक्रमित (रंजीत पटेल और उनका साला हेतराम पटेल) भी सवार थे।
Created On :   14 May 2020 3:46 PM IST