मानसिक - विकलांग मरीज का कोरोना टीकाकरण

Corona vaccination of mentally disabled patient
मानसिक - विकलांग मरीज का कोरोना टीकाकरण
बुलढाणा मानसिक - विकलांग मरीज का कोरोना टीकाकरण

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. स्वास्थ विभाग बुलढाणा व वाय.आर.जी.केअर, यु.एस.आय.डी., जे.एस.आय., एम - राईट प्रोजेक्ट द्वारा दिव्या फाउंडेशन वरवंड में 23 दिसंबर के दिन अनाथ व बेसहारा मानसिक विकलांग मरीज का कोरोना टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए मानसिक विकलांगों के पास किसी भी प्रकार के कागजपत्र नहीं होने से एक ही आधार कार्ड व एक ही मोबाईल नंबर पर उनका रजिस्ट्रेशन किया गया तथा उपस्थित 50 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण सत्र सफलता के लिए दिव्या फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अशोक काकडे तथा वाय.आर.जे केअर संस्था ने प्रयास किए। कोरोना टीकाकरण कैंप में उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र वरवंड के कर्मचारी डॉ.गणेश गरकल (सी एच ओ) दीपाली राऊत (ए एन एम) तथा अन्य कर्मचारी वर्ग व वाय.आर.जी.केअर संस्था के नितीन डोंगरदिवे, श्रीकांत बिलारी आदि की उपस्थिति रही। 
 

Created On :   25 Dec 2022 9:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story